Sunil Narine:IPL 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती अपनी फिरकी का जादू दिखाया, जिससे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज KKR के 204 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 190 रन ही बना सके। इस तरह कोलकाता की टीम ने प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।
कोलकाती की ओर से सुनील नरेन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही नरेन ने T20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। दरअसल, नरेन ने T20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब तक ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर समित पटेल के नाम था। अब नरेन ने समित पटेल की बराबरी कर ली है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सुनील नरेन ने T20 क्रिकेट में 208 विकेट झटके हैं। वहीं, समित पटेल ने नॉटिंघमशायर के लिए T20 क्रिकेट में 208 विकेट चटकाए हैं। इसके बाद हैम्पशायर के क्रिस वुड का नंबर आता है। उन्होंने 199 विकेट हैम्पशायर के लिए T20 क्रिकेट में झटके हैं।
सुनील नरेन IPL में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। नरेन 186 IPL मैचों की 184 पारियों में 190 विकेट चटका चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और पीयूष चावला है। इस सीजन नरेन के पास IPL अपने 200 विकेट पूरे करने का शानदार मौका होगा। अब 200 विकेट लेने का कारनामा IPL में सिर्फ युजवेंद्र चहल ने किया है।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के नखास चौक के पास जिला अस्पताल वाली रोड पर एक…
5 मिनट पहलेकॉपी लिंकएक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म…
Hindi NewsSportsCricketPunjab Won Both Their Previous Matches At Chepauk; CSK Lead By One Win In…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Wednesday (30 April…
8 मिनट पहलेकॉपी लिंकपरवीन बाबी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती थीं।…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. When We Follow The Path Of Spirituality, We…