आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने ऐतिहासिक शतक लगाया। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक पूरा किया और वो अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वैभव इस मैच में 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी को देखने के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने उनकी जमकर तारीफ की है।
मैच के बाद BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी, जो राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन के साथ इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे उन्होंने वैभव की पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। राकेश तिवारी ने कहा कि वैभव ने एक बार फिर बिहार और पूरे देश का नाम रोशन किया है। केवल 14 वर्ष की उम्र में आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक बनाना वास्तव में असाधारण उपलब्धि है। उनकी निडरता, बेहतरीन स्किल और उम्र से परे परिपक्वता युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा से मानते थे कि वैभव एक महान खिलाड़ी बनेंगे और आज उन्होंने उस दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। यह तो केवल एक असाधारण सफर की शुरुआत है।
आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा था। आईपीएल में खेलने से पहले वैभव ने जनवरी 2024 में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने सितंबर में भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। अब वो आईपीएल में अपने बल्ले से चमक बिखेर रहे हैं।
मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 210 रनों का टारगेट रखा था, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 25 गेंद और 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 166 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा, उन्होंने शतकवीर वैभव को आउट किया। वैभव के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। वह 40 गेंदों में 70 रन बनाकर नाबाद लौटे।
यह भी पढ़ें
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…
UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद…
Photo:FILE 5,33,63,160 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 7,65,33,972 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं। इलेक्ट्रिक…