गुजरात बनाम राजस्थान मैच के बाद IPL ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वैभव सूर्यवंशी अपने और परिवार की संघर्ष के बारे में बातचीत कर रहे हैं। 14 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि मैं जो भी हूं, यहां अपने पैरेंट्स की वजह से हूं।
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिला से थोड़ी दूर ताजपुर के रहने वाले हैं। जब वो 8 साल के थे तब उनके पिता रोज सुबह 5 बजे उन्हें पटना प्रैक्टिस के लिए लेकर जाते थे। समस्तीपुर से पटना जाने में 3 घंटे का वक्त लगता है। वैभव और उनके पिता रोज बस से ये सफर तय करते थे और फिर शाम में घर आते थे।
वैभव सूर्यवंशी ने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, ”मैं जो भी यहां पर अभी, सिर्फ अपने पैरेंट्स की वजह से हूं। मेरी मम्मी रात में 2 बजे उठ जाती थी, क्योंकि सुबह 5 बजे मुझे प्रैक्टिस के लिए जाना होता था। वो 11 बजे सोती थीं, सिर्फ 3 घंटे की नींद पूरी होती थी और फिर मेरे लिए खाना बनाती थीं। पापा मुझे लेकर जाते थे, उन्होंने मेरे लिए नौकरी छोड़ दी। मेरा बड़ा भाई, पापा का काम संभालता था। बहुत मुश्किल से घर चल रहा था, लेकिन पापा लगे थे मेरे पीछे कि नहीं तुम करेगा।”
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया। अपने पहले मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रनों की आकर्षक पारी खेली थी। लेकिन आउट होकर जब वो ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो वो अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर सके। वो मैदान पर ही रोने लगे। आंखों से टपकते आंसू ये बता रही थी कि समस्तीपुर से आईपीएल तक का सफर आसान नहीं था। इस सफर में वैभव ने तो मेहनत की ही, लेकिन उनके माता-पिता का रोल भी अहम रहा।
राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत पात्रता जांच के लिए…
हैदराबाद के टॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ जैसे जूनियर एनटीआर, सामंथा, राम चरण, नागा चैतन्य और राणा दग्गुबाती…
<p style="text-align: justify;">अगर आपने हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स की गिनती की…
Health, जिमीकंद, जिसे हिंदी में सूरन या ओल भी कहा जाता है और अंग्रेज़ी में…
RSS Chief Mohan Bhagwat at Varanasi: संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज वाराणसी (Varanasi)…
Last Updated:April 30, 2025, 14:41 ISTCanada New PM Mark Carney: कनाडा को मार्क कार्नी के…