हाइलाइट्स
नई दिल्ली. अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं, तो शायद अब आपको अपग्रेड करने का समय आ गया है – खासकर अगर आप WhatsApp पर निर्भर रहते हैं. 5 मई 2025 से, WhatsApp कुछ iPhones पर काम करना बंद कर देगा जो अभी भी पुराने iOS वर्जन पर चल रहे हैं.
मैसेजिंग ऐप का कहना है कि यह केवल iOS 15.1 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले iPhones को ही सपोर्ट करेगा. इसका मतलब है कि अगर आपका फोन अपडेट नहीं हुआ है – या अपडेट नहीं हो सकता – तो आप पूरी तरह से WhatsApp का एक्सेस खो देंगे.
कौन से iPhones होंगे प्रभावित?
वो डिवाइस जिनमें अब WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा, उनमें शामिल हैं:
-iPhone 5s
-iPhone 6
-iPhone 6 Plus
WhatsApp Business यूजर्स, ध्यान दें
यह बदलाव सिर्फ रेगुलर यूजर्स को ही प्रभावित नहीं करता. अगर आप पुराने iPhone पर WhatsApp Business का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको भी अपने डिवाइस को अपग्रेड करना पड़ेगा ताकि आप इन टूल्स का उपयोग जारी रख सकें.
ऐसा क्यों हो रहा है
WhatsApp का कहना है कि वह नियमित रूप से अपने सपोर्टेड डिवाइस की समीक्षा करता है और पुराने डिवाइस को हटाता है ताकि सुरक्षा में सुधार हो सके और नए फीचर्स के लिए जगह बनाई जा सके. कंपनी ने अपने अपडेटेड FAQ में कहा कि डिवाइस और सॉफ्टवेयर अक्सर बदलते रहते हैं और पुराने फोन में अक्सर ऐप के नए वर्जन के लिए जरूरी फंक्शनलिटी नहीं होती.
आप क्या कर सकते हैं?
अगर आपका फोन इस सूची में है, तो आपको WhatsApp का उपयोग जारी रखने के लिए एक नया iPhone लेना होगा. iPhone 8 और iPhone X जैसे मॉडल अभी भी काम करेंगे, लेकिन चूंकि इन्हें भी प्रमुख अपडेट मिलना बंद हो गए हैं, इसलिए हो सकता है कि ये भी लंबे समय तक समर्थित न रहें.
Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…
कराची2 मिनट पहलेकॉपी लिंकपहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान ने ISI…
Last Updated:May 01, 2025, 00:42 ISTPAK CEASEFIRE VIOLATION: भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किलोमीटर…
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…