अमरावती: गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं? तो विदर्भ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, बुलढाणा जिले के गजानन महाराज का श्री क्षेत्र शेगाव. यहां आपको सिर्फ गजानन महाराज का मंदिर ही नहीं, बल्कि और भी कई जगहें घूमने को मिल सकती हैं. बालापुर रोड पर महालक्ष्मी मंदिर, गजानन महाराज मंदिर के पास कृष्णाजी का बाग, महालक्ष्मी मंदिर में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की आर्ट गैलरी और गर्मियों में सबको पसंद आने वाला माउली वॉटर पार्क. इन सभी जगहों पर आप गर्मियों की छुट्टियों में बहुत कम खर्च में जा सकते हैं.
1. श्री संत गजानन महाराज का मंदिर: बुलढाणा जिले के शेगाव में श्री संत गजानन महाराज का भव्य मंदिर है. विदर्भ का सबसे भव्य और आकर्षक मंदिर के रूप में इस मंदिर की पहचान है. इस मंदिर की स्वच्छता और व्यवस्था की कोई तुलना नहीं है. यहां रहने की व्यवस्था, भोजन सब कुछ आपकी मनपसंद मिलेगा. रहने के लिए भक्त निवास होने से कम खर्च में आपकी रहने की व्यवस्था हो जाती है. भक्त निवास में ठहरकर आप वहां की अन्य जगहों पर घूम सकते हैं.
2. कृष्णाजी का बाग: मंदिर के पीछे कुछ दूरी पर कृष्णाजी का बाग है. यहां का वातावरण बहुत शांत है. इस जगह पर महाराज ने जलते पलंग पर बैठकर चमत्कार दिखाया था. साथ ही ब्रह्मगिरी के गर्व को हराकर उसे सच्चाई का एहसास कराया था. उसी परिसर में शिव मंदिर भी है. वहां एक बड़ा वटवृक्ष है, जहां महाराज अक्सर बैठते थे.
3. महालक्ष्मी मंदिर: इसके बाद बालापुर रोड पर महालक्ष्मी मंदिर है. यह मंदिर बहुत आकर्षक है. मंदिर में देवी की मूर्ति मन को आनंदित कर देती है. मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करते ही बहुत ही प्रसन्न वातावरण देखने को मिलता है. मंदिर के परिसर में नई-नई दुकानें भी हैं. साथ ही विदर्भ का प्रसिद्ध गांधी ग्राम की गुड़ पट्टी भी मिलती है.
4. आर्ट गैलरी: इसके बाद श्री संत गजानन महाराज मतिमंद विद्यालय भी महालक्ष्मी मंदिर के परिसर में है. वहां के बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने अपने हाथों से नई-नई वस्तुएं बनाई हैं. उन वस्तुओं की आर्ट गैलरी इस जगह पर तैयार की गई है. इसमें टेराकोटा मिट्टी से बनी वस्तुएं, नई-नई फ्रेम्स देखने को मिलती हैं.
5. माउली वॉटर पार्क: देवदर्शन के बाद आप माउली वॉटर पार्क जा सकते हैं. यह वॉटर पार्क खामगांव रोड पर है. यहां का टिकट 700 से 800 रुपये प्रति व्यक्ति है. यहां आपको 6 प्रकार की एक्टिविटीज, कैफेटेरिया, चेंजिंग रूम, ब्लॉकर्स सभी सुविधाएं मिलती हैं. अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
शेगाव जाने के बाद देवदर्शन और मजा मस्ती आप साथ-साथ और कम खर्च में कर सकते हैं. तो इस गर्मी में आप अपने परिवार के साथ यहां जा सकते हैं.
Indian Air Force Land And Go Drill Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार (02 मई)…
Image Source : INDIA TV आरसीबी बनाम चेन्नई RCB vs CSK: IPL 2025 के 52वें…
Last Updated:May 03, 2025, 06:57 ISTNEET EXAM : आर्थिक अपराध इकाई ने 4 मई को…
Last Updated:May 03, 2025, 06:27 ISTHealth Tips: उत्तराखंड में बागेश्रर के जंगलों में उगने वाला…
Hindi NewsNationalManipur Violence Situation Update; Amit Shah Narendra Modi BJP | Kuki Meitei Conflictनई दिल्ली/इम्फाल25…
Last Updated:May 03, 2025, 05:31 ISTIndia Pakistan 1965 War History: भारत और पाकिस्तान के बीच…