The Bhootnii: मौनी रॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ये फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में मौनी रॉय के अलावा संजय दत्त, पलक तिवारी और सनी सिंह सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिलहाल फिल्म की स्टार कास्ट इसके प्रमोशन में बिजी है.
इन सबके बीच मौनी रॉय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ‘द भूतनी’ की पर्दे के पीछे की तस्वीरें और वीडियो क्लिप शेयर की हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने 45 रातों तक लगातार 10 से 11 घंटे तक हार्नेस में लटके रहने के दौरान फिल्म का सीन शूट किया था. उन्होंने खुलासा किया कि हालांकि शुरुआत में उन्हें हार्नेस के साथ संघर्ष करना पड़ा, लेकिन आखिरकार सब कुछ अच्छे से हो गया.
45 रातों तक 10 से 11 घंटे पेडों पर लटकी थीं मौनी रॉय
‘द भूतनी’ में ‘मोहब्बत’ नाम के एक भूत का किरदार निभाने वाली मौनी रॉय ने अपने इंस्टा पर फिल्म के सेट से जो तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं उनमें वे हार्नेस के साथ हवा में लहराते हुए नजर आ रही हैं. एक वीडियो क्लिप में उन्हें हवा में तैरते हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरी तस्वीर में एक हवाई स्टंट की झलक दिखाई गई है जिसमें वह संजय दत्त के किरदार के साथ लड़ाई करती हुई दिखाई दे रही हैं.
इन तस्वीरों और वीडियो के साथ मौनी रॉय ने अपने मजेदार कैप्शन में लिखा,” 45 रातों तक, मैंने ग्रेविटी के साथ डांस किया, एक बार में 10/11 घंटे – मैं और मेरा हार्नेस. लेकिन चोटों और बैलेंस के बीच कहीं, हम रिदम में आ गए. अब यह मुझे भाग्य से भी ज़्यादा मज़बूती से पकड़ता है और मुझे कैफीन से भी बेहतर तरीके से ऊपर उठाता है!!!!! हम हर रात पूरी रात पेड़ों की चोटी पर अकेले रहते थे. आपको 1 मई को द भूतनी देखने के लिए सिनेमाघरों में जाना चाहिए, नहीं तो मैं आपको हमेशा के लिए परेशान कर दूंगी.”
दिशा पटानी ने किया मौनी की पोस्ट पर कमेंट
मौनी रॉय की सबसे अच्छी दोस्त और अभिनेत्री दिशा पटानी ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, “इंतजार नहीं कर सकती,” साथ ही फायर वाली इमोजी भी पोस्ट किए, जबकि टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी अपना सपोर्ट दिखाया और लिखा, “वाह!” एक फैन ने कमेंट किया, “अंधेरे की रानी वापस आ गई है,” जबकि दूसरे ने लिखा, “मोहब्बत देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.”
बता दें कि सिद्धांत सचदेव द्वारा लिखित और निर्देशित भूतनी का निर्माण दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है. फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान और यूट्यूबर बेयूनिक हैं. ये फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:-समंदर किनार बिकिनी में तृप्ति डिमरी ने दिखाया अपने हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस की दिलकश अदाएं देख फैंस के छूटे पसीने
Family History Diseases : आज के समय में लोगों को कई तरह की बीमारियां हो…
Vaibhav Suryavanshi Net Worth: आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे प्लेयर वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र के साथ…
विक्की ललवानी के इंटरव्यू में मुमताज ने राजेश खन्ना संग बॉन्ड पर बात की. उन्होंने…
Last Updated:April 30, 2025, 13:49 ISTMuscles Strength prevent Diabetes: एक अध्ययन में यह बात सामने…
Food Recipe, लौकी तो वैसे सालभर ही बाजार में आने वाली सब्जी है, और ये…
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को अपने सहयोगी कांग्रेस के इस दावे…