नई दिल्लीः एसएस राजामौली इन दिनों की आखिरी फिल्म RRR थी जो देश की पहली मूवी है जिसे ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इसके बाद से फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल वे महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB29 में बिजी हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसी बीच उन्होंने हैदराबाद में नैचुरल स्टार नानी की आने वाली ‘हिट 3’ के प्री-रिलीज इवेंट में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में एक बड़ा अपडेट शेयर किया है.
नानी होंगे राजामौली की अगली फिल्म के हीरो
इसी दौरान राजामौली से फिल्म में अभिनेता नानी की तरह कपड़े पहनकर इवेंट होस्ट करने वाली सुमा कनकला ने महाभारत में अभिनेता की कास्टिंग के बारे में एक सवाल पूछा. तभी ‘आरआरआर’ निर्देशक ने उनकी कास्टिंग की पुष्टि की, जिस पर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं. महेश बाबू की ‘एसएसएमबी 29’ पूरा होना के बाद राजामौली अपने अगले ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत का निर्देशन करेंगे.ॉ
राजामौली ने महाभारत में नानी के नाम पर लगाई मुहर
हैदराबाद में 27 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में सुमा कनकला ने एक स्पेशल क्वेश्चन- अंसर सेशल आयोजित किया गया था. शुरुआत में, उन्होंने ‘एसएसएमबी 29’ के बारे में अपडेट मांगा, जिस पर राजामौली ने चुप्पी बनाए रखी. फिर, उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में अफवाहों के बारे में बात की. यह पूछे जाने पर कि क्या नानी महाभारत का हिस्सा होंगे तो राजामौली ने कहा, ‘सिर्फ नानी की कास्टिंग तय है.’ इस जवाब पर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं और खुशी जाहिर की है, क्योंकि नानी भी एक बेहतरीन अभिनेता हैं.
हिट के प्री-रिलीजइवेंट में आने के लिए नानी ने राजामौली को किया शुक्रिया
भीड़ को संबोधित करते हुए, नानी ने राजामौली को निमंत्रण स्वीकार करने और प्री-रिलीज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें आमंत्रित करने के लिए संदेश भेजा था. वो अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन मैं यह नहीं बताऊंगा कि यह कौन सी फिल्म है. मुझे नहीं पता था कि वो आएंगे या नहीं. मुझे लगा कि मुझे पूछना चाहिए और वो तुरंत सहमत हो गए.’
1 मई को सिनेमा में धमाक मचाने को तैयार नानी
नानी ने फिर RRR निर्देशक की वाइफ रामा राजामौली (Rama Rajamouli) के बारे में प्यार से बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे ज्यादा आपसे प्यार करता हूं, मैं बहुत खुश हूं कि तुम यहां हो. आप और वल्ली गरु ने हमेशा मुझे ‘अक्का’ (बहन) वाइब्स दी हैं. चलो ‘हिट 3′ के साथ हिट बनाते हैं.’ निर्देशक शैलेश कोलानू की ‘हिट 3’, जिसमें नानी और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं, 1 मई को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सूर्या की ‘रेट्रो’ से टकराएगी. ‘हिट’ के पहले भाग में विश्वक सेन थे, जबकि दूसरे भाग में अदिवी शेष मुख्य भूमिका में थे. तीसरे भाग में नानी आक्रामक पुलिस अधिकारी अर्जुन सरकार की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में एक शानदार नृत्य…
Image Source : AP मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम…