हाइलाइट्स
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन बेटे को लेकर भद्दे कमेंट करने वालों पर जमकर बरसी. सोमवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच के दौरान बेटे अंगद के साथ वो स्टेडियम में मौजूद थी. पापा जसप्रीत का मैच देखकर बेटे ने जैसे रिएक्शन दिए थे उसको लेकर ट्रोल किया जाने लगा. संजना ने इसको लेकर अपनी बात सामने रखी और ट्रोल्स पर निशाना साधा. मैच के दौरान उनके बेटे चेहरे के भावों पर मीम्स बनाकर निशाना बनाया गया था.
संजना ने लोगों से गुजारिश कि वे कुछ सेकंड के वीडियो फुटेज के आधार पर बच्चे के बारे में अनुमान लगाना बंद करें. खासकर अंगद को कैमरे पर ज्यादातर बिना किसी चेहरे के भाव के पकड़ा गया है और इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई है कि वह खुश होने वाली बात पर मुस्कुराता नहीं है. ऐसी और ना जाने कितनी बेकार की बातों को लिखा गया.
संजना ने इसके जवाब में सोशल मीडिया अकाउंट पर तमाम लोगों को जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है. जसप्रीत और मैं अपनी पूरी कोशिश करते हैं कि अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखें क्योंकि इंटरनेट बेहद गंदी और बुरी जगह है. मैं पूरी तरह से समझती हूं कि कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में बच्चे को लाने के क्या नजीता हो सकते हैं, लेकिन कृपया समझें कि अंगद और मैं वहां जसप्रीत का समर्थन करने के लिए थे और कुछ नहीं,”
संजना ने लिखा, “एक बच्चे के बारे में ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बताता है कि हम किस तरह से इंसान बनते जा रहे हैं. यह वास्तव में बहुत दुखद है. आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अपनी ऑनलाइन राय को सच बनाए रखें,”
Sandeep Sharma: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से…
क्रिकेट मैदान पर लंबे लंबे शॉट खेलने वाले शिखर धवन इन दिनों क्रिकेट नहीं बल्कि…
पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंची। पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंची। टीम…
11 मिनट पहलेकॉपी लिंकजरा सोचिए आप 9 बजे काम के लिए निकले और लौटने का…
Hindi NewsTech autoLamborghini Temerario Price 2025; Sports Car Specifications & Features Explainedनई दिल्ली26 मिनट पहलेकॉपी…
<p style="text-align: justify;">उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ में गुरुवार (1 मई, 2025) को कहा कि…