नई दिल्ली. पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद, यह खुलासा हुआ है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के ऑपरेटिव्स ने भारतीय खुफिया एजेंसियों के रडार से बचने के लिए चीनी तकनीक का इस्तेमाल किया. सीएनएन-न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप टीआरएफ ने पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स से कॉन्टैक्ट करने के लिए चीनी मैसेजिंग ऐप्स और डिवाइसों का उपयोग किया. इन ऐप्स का उपयोग आतंकवादियों द्वारा किया गया है जिन्हें 2020 में चीन के साथ गलवान संघर्ष के बाद भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने हमले के दिन पहलगाम के पास एक चीनी सैटेलाइट फोन का पता लगाया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों को मिलिट्री-ग्रेड डिवाइसों से लैस किया गया है जो सुरक्षा बलों की नजर से बच सकते हैं. आतंकवादियों द्वारा उपयोग की जाने वाली तकनीकों में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन शामिल है जिसे तीसरे पक्ष द्वारा डिकोड नहीं किया जा सकता. वे क्वांटम-रेजिस्टेंस एल्गोरिदम का भी उपयोग करते हैं जिन्हें क्वांटम कंप्यूटर द्वारा डिकोड नहीं किया जा सकता और स्टेगनोग्राफी का इस्तेमाल करते हैं जो तस्वीरों और वीडियो फाइलों को छिपाने में मदद करता है.
यह नया खुलासा तब हुआ है जब बीजिंग ने अपने सदाबहार दोस्त इस्लामाबाद का समर्थन किया है ताकि उसकी संप्रभुता की रक्षा की जा सके. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पहलगाम की भयावहता के बाद बढ़ते तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने का आग्रह किया.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार के साथ फोन कॉल के दौरान, यी ने कहा कि बीजिंग हालात पर करीब से नजर रख रहा है और “निष्पक्ष जांच” का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि चीन ने हमेशा पाकिस्तान के दृढ़ आतंकवाद विरोधी कार्यों का समर्थन किया है. भारत के 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी सीमा को बंद करने के फैसले के बीच चीन का पाकिस्तान के लिए समर्थन आया है.
Last Updated:April 30, 2025, 23:32 ISTFood Story: कैर राजस्थान के नागौर जिले में पाया जाता…
अपडेटेड April 30th 2025, 23:43 IST IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब…
CSK vs PBKS Full Highlights: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई…
Photo:PIXABAY अटलांटा के शेयर खरीदने के लिए यूट्यूब वीडियो के जरिये निवेशकों को गुमराह करने…
Image Source : PTI पहलगाम आतंकी हमला। इस्लामाबाद: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले…
Image Source : FILE PHOTO क्या पाकिस्तान कर सकता है परमाणु हमला दुनिया के कुछ…