Trending Video: भारतीय दिमाग जब जुगाड़ पर उतरता है, तो फिर विज्ञान और तर्क सब पानी मांगते नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया है वायरल वीडियो में. जहां एक कड़ाही को बीच से आटे या रोटी की दीवार बनाकर दो हिस्सों में बांट दिया गया. एक तरफ आलू जैसी सब्जी मजे से पक रही है और दूसरी ओर रोटी सिंकती दिख रही है. यानी एक ही गैस, एक ही कड़ाही और एक साथ दो काम वो भी पूरे ठाठ से. खाना बनाने का ऐसा तरीका देखकर लग रहा है, जैसे किचन में भी आजादी की क्रांति चल पड़ी हो. “कम संसाधन? कोई बात नहीं! जुगाड़ जिंदाबाद.”
कड़ाही के इस नए अवतार में, गर्म तेल में सब्जी खौलती रहती है, लेकिन आटे की दीवार उसे छूने भी नहीं देती. इधर रोटी सेंकने वाला हाथ फुर्ती से काम करता है, उधर सब्जी पकाने वाला चम्मच तेजी से चल रहा है. ये सीन देखकर लगता है जैसे किसी युद्ध के मैदान में दो सेनाएं एक ही मोर्चे पर अपनी-अपनी लड़ाई लड़ रही हों. फर्क बस इतना है कि यहां जीत भूख की है और हथियार है देसी अक्ल.
https://twitter.com/786SinghbootaOm/status/1916312725430440162?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
देसी जुगाड़ का ये नमूना यह भी बताता है कि जहां बाकी दुनिया “डिवाइड एंड रूल” पर चलती है, वहीं भारतीय “डिवाइड एंड कुक” के फार्मूले से दुनिया को चौंका देते हैं. आधी कड़ाही में सब्जी, आधी में रोटी और पूरा दिल जीतने वाला आइडिया. इसमें ना कोई बड़ा खर्च, ना कोई बड़ी तकनीक, बस साधारण बुद्धि और थोड़ी सी चालाकी और रसोईघर का विज्ञान नया इतिहास रच देता है.
यह भी पढ़ें: गरीबी को हराकर रची सफलता की कहानी, छाया कुमारी ने UPSC 2024 में लहराया परचम
वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भारतीय जब जुगाड़ पर आते हैं तो फिर दुनिया का निजाम ठप पड़ जाता है. एक और यूजर ने लिखा..गरीब आदमी है बेचारा, बेबसी पका रहा है अपनी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कुंवारों के लिए वरदान, जुगाड़ पाकिस्तान के हाथ न लगे जरा देखना.
यह भी पढ़ें: ESIC में स्पेशलिस्ट बनने का सुनहरा मौका, सैलरी मिलेगी 78,800; इस डेट तक करें अप्लाई
अक्षय तृतीया के दिन यानी 30 अप्रैल 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 97,693 रुपये…
Last Updated:April 30, 2025, 09:49 ISTVitamin D Deficiency Symptoms: शरीर में विटामिन D की कमी…
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मंगलवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर…
मुंबई10 मिनट पहलेकॉपी लिंकहफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी 30 अप्रैल को शेयर बाजार…
उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसके नेता किम जोंग उन ने नए विध्वंसक…
आज यानी की 30 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज ओपनर रोहित…