अक्षय तृतीया तक 1 लाख पहुंचा सोना, धनतेरस और दिवाली तक कहां जाएगा गोल्‍ड? कीमत जान चकरा जाएगा दिमाग

Last Updated:

Gold on Diwali : सोने की कीमतों में अभी से ही ताबड़तोड़ उछाल दिख रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि दिवाली और धनतेरस तक कितना भाव जाएगा. ब्रोकरेज हाउस का अनुमान देखें तो सोने का भाव पूरी तरह पकड़ के बाहर जाता दिख …और पढ़ें

ब्रोकरेज हाउस ने दिवाली तक सोना सवा लाख पहुंचने का अनुमान लगाया है.

हाइलाइट्स

  • सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर चुका है.
  • दिवाली और धनतेरस तक सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं.
  • ग्‍लोबल मार्केट में सोने का भाव 4 हजार डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है.

नई दिल्‍ली. शादियों के सीजन में सोना पहले ही आसमान छू चुका है और अक्षय तृतीया पर इसकी कीमतों में और उछाल की संभावना दिख रही. गोल्‍ड का रेट 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव को तो पार ही कर चुका है, अब सवाल ये है कि धनतेरस और दिवाली तक आखिर सोने का भाव कहां तक जाएगा. एक्‍सपर्ट ने जो अनुमान लगाया है, उसके हिसाब से तो सोना पूरी तरह आम आदमी की पकड़ से बाहर जाता दिख रहा है.

दिल्‍ली सराफा बाजार में सोने की कीमत सोमवार को भी बढ़त के साथ चल रही है. ज्‍यादातर शहरों में आज भी गोल्‍ड का रेट 98 हजार से ऊपर चल रहा है. पिछले सप्‍ताह तक यह कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर चल रही थी. इसमें मामूली रूप से गिरावट जरूर आई है, लेकिन आज भी गोल्‍ड की कीमतें 98 हजार से ऊपर ही चल रही हैं. एक्‍सपर्ट का मानना है कि जिस हिसाब से ग्‍लोबल मार्केट में अभी हालात हैं, सोने की कीमतों में फिलहाल नरमी की उम्‍मीद नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें – इस हफ्ते 3 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार! पूरे साल में आएंगी कई छुट्टियां, कब-कब नहीं होगी ट्रेडिंग, देखें लिस्‍ट

दिवाली तक ग्‍लोबल मार्केट में सोना
ग्‍लोबल मार्केट की बात करें तो सोने की कीमत सोमवार को 3,290 डॉलर प्रति औंस के भाव चल रही थी. गोल्‍डमैन सॉक्‍स, सिटी और जेपी मॉर्गन जैसे ग्‍लोबल ब्रोकरेज का मानना है कि 2025 के आखिर तक ग्‍लोबल मार्केट में सोने का भाव 4 हजार डॉलर प्रति औंस को भी पार कर सकता है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि सबसे ज्‍यादा उछाल दिवाली और धनतेरस के आसपास आ सकता है.

खुदरा रेट कहां तक जाएगा
ग्‍लोबल मार्केट के भाव के हिसाब से देखा जाए तो धनतेरस और दिवाली तक घरेलू सराफा बाजार में सोने की कीमतें आसमान से भी ऊपर पहुंच सकती हैं. एक औंस में 28 ग्राम होते हैं, इस लिहाज से 10 ग्राम सोने का भाव 1,22,857 रुपये के आसपास हो सकता है. यह सोने के मौजूदा रेट से करीब 24 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम ज्‍यादा है.

क्‍यों बढ़ रहा सोने का भाव
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि चीन और अमेरिका में टैरिफ वॉर के अलावा महंगाई और केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीद की वजह से भी इसकी कीमतों पर असर पड़ रहा है. ग्‍लोबल मार्केट में जितना टेंशन बढ़ रहा है, निवेशकों में उतना ही ज्‍यादा डर का माहौल बढ़ता जा रहा है. इसी डर की वजह से निवेशक सुरक्षित विकल्‍प की तरफ जा रहे और ताबड़तोड़ सोने में खरीदारी कर रहे हैं. डिमांड बढ़ने की वजह से आने वाले समय में भी गोल्‍ड की कीमतों में उछाल दिखेगा.

homebusiness

अक्षय तृतीया तक 1 लाख पहुंचा सोना, धनतेरस और दिवाली तक कहां जाएगा गोल्‍ड?

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Tariff impact on economy: टैरिफ और कच्चा तेल मिलकर बिगाड़ रहे इन देशों का बजट

दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…

13 minutes ago

Smartphone Launching In May 2025:OnePlus से लेकर Samsung तक, इस महीने आ रहे ये धाकड़ फोन

Upcoming Smartphone Launches In May 2025: मई का महीना शुरू हो गया है, जो टेक…

33 minutes ago

क्यों पड़ी जाति जनगणना कराने की जरूरत? शिवराज सिंह चौहान ने आसान शब्दों में समझाया

केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है। इसको लेकर श्रेय लेने की…

38 minutes ago

पटना का चाट मैन, लालू परिवार से नीतीश तक सभी हैं फैन, 1980 से बांट रहे हैं स्वाद, जानें खासियत

08 बिगन साहनी का दावा है कि उनकी चाट में आलू और अरारोट नहीं डाला…

43 minutes ago