हाइलाइट्स
नई दिल्ली. अमेरिका से टक्कर लेने के लिए चीन एक और बड़ी तैयारी में जुटा है. चीन की कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज अपनी नई और सबसे शक्तिशाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोसेसर का परीक्षण करने की तैयारी कर रही है. कंपनी की तैयारी अमेरिकी चिप दिग्गज Nvidia से टक्कर लेने और उसके कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट में बदलाव करने की है. अमेरिका सहित दुनियाभर के ज्यादातर देश अभी चिप को लेकर आयात पर ही निर्भर हैं. ऐसे में चीन इस क्षेत्र में जल्द ही आत्मनिर्भरता हासिल करने की दौड़ में शामिल हो गया है.
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट के अनुसार, हुआवेई ने कुछ चीनी टेक कंपनियों से संपर्क किया है, ताकि नए चिप जिसे Ascend 910D कहा जाता है, इसकी तकनीकी व्यवहार्यता का परीक्षण किया जा सके. चीनी कंपनी को उम्मीद है कि उसके नवीनतम Ascend AI प्रोसेसर कैलिफोर्निया स्थित Nvidia के H100 से अधिक शक्तिशाली होंगे. मई के अंत तक प्रोसेसर के पहले बैच के नमूने प्राप्त होने की संभावना है. पिछले संस्करणों को 910B और 910C कहा गया था.
इस्तेमाल से पहले होंगे कई परीक्षण
सूत्रों का कहना है कि यह चिप प्रारंभिक विकास में है और इसके प्रदर्शन का मूल्यांकन करने व ग्राहकों के उपयोग के लिए तैयार करने से पहले कई परीक्षणों से गुजारा जाएगा. इसके अलावा हुआवेई अगले महीने से अपने उन्नत 910C आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप की बड़े पैमाने पर शिपमेंट चीनी ग्राहकों को शुरू करने की योजना बना रही है. हुआवेई और उसके चीनी समकक्ष कई वर्षों से उच्च-स्तरीय चिप्स बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो एनवीडिया के उत्पादों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें.
क्यों खास माने जा रहे ये चिप
सूत्रों का कहना है कि ये चिप्स मॉडल्स को ट्रेनिंग देने के लिए उपयोग किए जाते हैं, जिसमें डेटा को एल्गोरिदम में फीड किया जाता है, ताकि वे सटीक निर्णय लेने के लिए सीख सकें. वॉशिंगटन ने चीन को एनवीडिया के सबसे उन्नत एआई उत्पादों B200 चिप के जरिये कड़ी टक्कर दी है. इसका उद्देश्य चीन की तकनीकी प्रगति, विशेष रूप से उसकी सैन्य उन्नति को सीमित करना है.
चीन के चिप पर लगा था प्रतिबंध
अमेरिकी अधिकारियों ने साल 2022 में H100 चिप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, हुआवेई ने अमेरिकी तकनीकी क्षेत्र में बढ़त और चीनी विकास को रोकने के प्रयासों के बावजूद सफलता हासिल की है. शेनझेन स्थित इस कंपनी ने Nvidia के AI चिप्स के कुछ सबसे संभावित विकल्प विकसित किए हैं, जो बीजिंग की आत्मनिर्भर सेमीकंडक्टर उद्योग की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.
ब्लैकलिस्ट हुआवेई ने किया कमाल
लगभग छह साल से अमेरिकी व्यापार में ब्लैकलिस्ट होने के बावजूद हुआवेई ने 2023 में हाई-एंड Mate 60 स्मार्टफोन लॉन्च करके अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ अपनी मजबूती दिखाई. घरेलू प्रोसेसर वाले इस फोन का परिचय तब हुआ जब वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो बीजिंग की यात्रा पर थीं, जिससे अमेरिकी सरकार हैरान रह गई. हुवावेई ने अपनी तकनीकी दक्षता का लोहा मनवाते हुए पिछले दिनों दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट भी लॉन्च किया है.
Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…
कराची2 मिनट पहलेकॉपी लिंकपहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान ने ISI…
Last Updated:May 01, 2025, 00:42 ISTPAK CEASEFIRE VIOLATION: भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किलोमीटर…
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…