हाइलाइट्स
नई दिल्ली. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) में एक बड़ा डिजिटल बदलाव किया गया है. आज यानी 28 अप्रैल 2025 से सीजीएसएच की पुरानी वेबसाइट http://www.cghs.gov.in और http://www.cghs.nic.in बंद हो जाएंगी. इनकी जगह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म और स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (HMIS) लेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के सर्कुलर के मुताबिक अब सीजीएचएस की सभी सेवाएं नए पोर्टल http://www.cghs.mohfw.gov.in के जरिए उपलब्ध होंगी. एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए एक नया सीजीएचएस मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है.
दरअसल, CGHS का पुराना सॉफ्टवेयर 2005 से चल रहा था जो अब तकनीकी रूप से ज्यादा सक्षम नहीं रह गया था. नए साइबर सुरक्षा मानकों और आईटी जरूरतों को देखते हुए इसे अपग्रेड करना अनिवार्य हो गया था. इसलिए नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है. इससे न सिर्फ सेवाएं तेजी से मिलेंगी, बल्कि ये ज्यादा सुरक्षित, पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली भी होगा.
ये अहम बदलाव भी हुए
क्या है CGHS?
केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को सस्ती और व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं देती है. इसके तहत वेलनेस सेंटर्स और सूचीबद्ध अस्पतालों के नेटवर्क के जरिए परामर्श, इलाज, जांच और दवाओं की सुविधा मिलती है.
Heart Rate Warning Sign: दिल हमारे शरीर का बेहद नाजुक, लेकिन अहम अंग है. जब…
ब्यूनस आयर्स5 मिनट पहलेकॉपी लिंकभूकंप के बाद लोग घरों से बाहर आ गए हैं। सुनामी…
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद की तुलना बुद्ध से और अमेरिकी सरकार के…
कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सीडब्ल्यूसी शुक्रवार शाम को पहलगाम आतंकी हमले और…
Parenting, अगर आप भी अपने छोटे बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी में हैं, और…
Ravi Shastri on Sai Sudarshan IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग ने कई युवाओं को रातों-रात…