राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल के साथ खड़ी पीड़िता।
पंजाब के कपूरथला की एक युवती को उसकी सखी ने नौकरी का झांसा देकर ओमान बुला लिया। सखी ने सैलून में अच्छे वेतन का लालच दिया। लेकिन वहां पहुंचते ही उसका मोबाइल छीन लिया और बुरा व्यवहार किया। राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह के प्रयासों से युवती भारत लौटी।
जानकारी के अनुसार युवती की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इसी का फायदा उठाकर सहेली ने पैसों का लालच दिया। ओमान पहुंचते ही युवती का मोबाइल छीन लिया गया। उसके पास मौजूद पैसे भी ले लिए गए। युवती से तय काम की जगह घरेलू काम करवाया गया। दिनभर काम कराने के बाद भी खाना नहीं दिया जाता था। उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।
वहां कई अन्य लड़कियां भी ऐसे ही फंसी हुई
जहां युवती को रखा गया था, वहां कई अन्य लड़कियां भी थीं। वे वापस लौटने की उम्मीद छोड़ चुकी थीं। राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से युवती वतन लौट सकी। युवती के परिजनों ने बताया कि समय रहते कार्रवाई न होती तो उनकी बेटी का वीजा बढ़ाकर उसे दो साल तक बंदी बनाकर रखा जा सकता था।
अरब देशों में नौकरी के लिए न जाने की अपील
संत सीचेवाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोहों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। युवती ने अन्य लड़कियों से अपील की है कि वे किसी के कहने में आकर अरब देशों में नौकरी के लिए न जाएं। संत सीचेवाल ने पंजाबवासियों को ऐसे गिरोहों से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास का आभार जताया है।
7 मिनट पहलेकॉपी लिंकसोनू निगम ने हाल ही में एक कॉलेज में परफॉर्मेंस दी थी।…
IPL 2025 Shreyas Ayer: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर धीमी ओवर गति बनाए…
Last Updated:May 01, 2025, 10:19 ISTFamous Kulfi In City: कुल्फी खाने के शौकीन हैं तो…
प्रतिरूप फोटो ANI Imageअपनी ही कंपनी में मुख्य कार्यकारी की भूमिका में मस्क की जगह…
Photo:PTI इस साल 5 में से 4 बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई…
IPL Points Table 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 49 मैच खेले जा…