Categories: मनोरंजन

Jacqueline Fernandez Approached For Docu-Series On Conman Sukesh Chandrashekhar | महाठग सुकेश चंद्रशेखर के जीवन पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री: मेकर्स ने जैकलीन फर्नांडिस से किया कॉन्टैक्ट; क्या खुलकर सामने आएगी दोनों के रिश्ते की सच्चाई?

1 घंटे पहले
  • कॉपी लिंक

जैकलीन फर्नांडिस और महाठग सुकेश चंद्रशेखर के कथित रिश्ते को लेकर अक्सर सुर्खियां बनती रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही दोनों के रिश्ते पर एक वेब सीरीज बनाए जाने की तैयारी है। यह एक लिमिटेड एपिसोड वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज होगी। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने जैकलीन से संपर्क किया कि वह अपना पक्ष रखें, ताकि असली घटनाओं को सामने लाया जा सके और सच दर्शकों तक पहुंच सके।

‘मिड-डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म मूल रूप से सुकेश चंद्रशेखर पर यह डॉक्यू-सीरीज बना रहा है। सीरीज में महाठग के कथित लॉटरी घोटाले से लेकर लग्जरी गिफ्ट, जबरन वसूली जैसे तमाम आरोपों का सच तलाशने की कोश‍िश की जाएगी।

इसी के चलते मेकर्स ने जैकलीन से भी संपर्क किया गया है। सूत्र ने कहा है, ‘वह एकमात्र स्टार हैं जो असल में क्या हुआ, इसके बारे में सीधे तौर पर बात कर सकती हैं। उनकी बताई गई सच्‍चाई इस कहानी को बना या बिगाड़ सकती है।’ हालांकि, कहा यह भी गया है कि जैकलीन ने इस ऑफर के बारे में सोचने के लिए समय मांगा है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एक साल तक रिसर्च करने के बाद मेकर्स 2026 के बीच में इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। पूरे प्री-प्रोडक्शन पर कानूनी टीमों की निगरानी है, क्योंकि इससे जुड़े ‘जटिल अनुमोदन’ और ‘चल रहे अदालती मामलों’ को ध्यान में रखना आवश्यक है।

कई मौकों पर जेल से सुकेश ने भेजा जैकलीन के लिए तोहफा

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर बीते कई सालों से जेल में बंद है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के दौरान सामने आया था कि एक समय में जैकलीन, सुकेश के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस भी जांच के दायरे में आ गई थीं। जांच में सामने आया कि सुकेश ने खुद को बिजनेसमैन बताते हुए जैकलीन से रिश्ता रखा था। उस समय वो उन्हें कई महंगे और कीमती तोहफे भी देता था। वहीं, दूसरी तरफ जैकलीन ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वो नहीं जानती थीं कि सुकेश एक ठग है।

बीते कई महीनों सुकेश चंद्रशेखर, खास मौकों पर जैकलीन को जेल से लव लेटर लिख रहा है। जैकलीन के वकील ने इन लेटर्स पर रोक लगाए जाने की भी मांग की थी। क्योंकि इससे उनकी छवि पर बुरा असर पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भयानक बारिश, सड़कों पर भरा पानी, बंगाल में 1 की मौत

Image Source : PTI दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह भारी बारिश। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को सुबह-सुबह भारी…

11 minutes ago

IPL 2025 MI vs RR Match result Mumbai indians sixth consecutive win Karn Bolt became heroes top of the points table

IPL 2025 MI vs RR: कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के दम पर…

41 minutes ago

दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश से मौसम में बदलाव.

Last Updated:May 02, 2025, 05:43 ISTAandhi-Toofan Update: मई के पहले दिन मौसम ने रंग दिखा…

44 minutes ago