2022 से आईपीएल में 74 मैचों का फॉर्मेट चला जा रहा है, जिसमें टीमों का सात मैच घर पर और सात मैच दूसरी टीमों के घर पर खेलने को मिलते हैं। लेकिन 2028 से 9-9 मैच घर और बाहर खेलने का प्रावधान किया जा सकता है। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 से ही खेलना शुरू किया है। शुरुआत में 2025 से ही 84 मैचों का आईपीएल कराने की योजना था, लेकिन इंटरनेशनल कैलेंडर को देखते हुए 74 मैचों पर ही आईपीएल को सीमित रखना पड़ा है।
आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी एफीटीपी में आईपीएल की विंडो अगले दो वर्षों के लिए क्लोज कर दिया गया है, जो मार्च के मध्य से मई के अंत तक चलेगी, लेकिन आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि बीसीसीआई अगले मीडिया राइट्स चक्र के लिए पूर्ण होम एंड अवे, 94 मैच फॉर्मेट के विस्तार पर गंभीरता से विचार करेगा, जो 2028 में शुरू होगा।
वहीं धूमल ने कहा कि, निश्चित रूप से ये एक अवसर हो सकता है। हम आईसीसी से चर्चा कर रहे हैं, हम बीसीसीआई में इन-हाउस चर्चा कर रहे हैं। ये देखते हुए कि द्विपक्षीय और आईसीसी आयोजनों के संबंध में, फ्रेंचाइजी क्रिकेट और टी20 क्रिकेट के संबंध में फैंस की रुचि कैसे बदल रही है, हमें इसके बारे में अधिक गंभीरता से बात करनी होगी और देखना होगा कि हम खेल के हितधारकों के लिए अधिकतम मूल्य कैसे बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि, आदर्श रूप से, हम एक बड़ी विंडो चाहते हैं या शायद किसी समय 74 से 84 या 94 मैचों तक जाना चाहते हैं। हर टीम को हर टीम के खिलाफ घर और बाहर खेलने का मौका मिले, इसके लिए आपको 94 मैचों की जरूरत है। द्विपक्षीय क्रिकेट और आईसीसी आयोजनों के संबंध में हमारी जो विंडो और प्रतिबद्धताएं हैं, उन्होंने देखते हुए, ये अल्पावधि में संभव नहीं हो सकता है, लेकिन सेनेरियो को देखते हुए, ये पिछले कुछ वर्षों में कैसे बदल रहा है औरविकसित हो रहा है, शायद किसी समय हम इस विकल्प पर विचार करेंगे और इसे अपनाएंगे।
Last Updated:May 01, 2025, 05:45 ISTRabi Crop Store Tips: रबी फसल का भंडारण से पहले…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकवेटरन एक्ट्रेस मुमताज और यश चोपड़ा फिल्म 'आदमी और इंसान' में साथ…
Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Amul Milkनई दिल्ली9 मिनट पहलेकॉपी…
नई दिल्ली9 मिनट पहलेकॉपी लिंकफोटो सितंबर 2023 की है, जब महिला आरक्षण बिल पास होने…
चेन्नई1 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-18 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Thursday (1 May…