India Pakistan Tension Pahalgam Terror Attack Pak expert qamar cheema abdul basit claim PM Modi will be Prime Minister till 2034 | भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PAK एक्सपर्ट क्यों करने लगे पीएम मोदी की तारीफ, बोले

पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव और बढ़ गया है. इस बीच पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि 2034 तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहेंगे. पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित और एक्सपर्ट कमर चीमा ने ये दावा किया है. उनका कहना है कि पीएम मोदी नेशनलिस्ट हैं, अच्छी तकरीर करते हैं, एनर्जी भी है और उनको टक्कर देने वाला कोई नहीं है. 

अब्दुल बासित अक्सर अपने वीडियोज में भारत और भारतीय हुकूमत के खिलाफ बोलते हुए नजर आते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’  के रविवार (27 अप्रैल, 2025) के एपिसोड की काफी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा, ‘मन की बात कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने बड़ी अच्छी बातें कीं. जाती तौर पर मोदी साहब की सलाहियतों से मैं बड़ा मुतासिर हूं. खासतौर पर वह जो बात करते हैं और तकरीर करते हैं, बड़ी जबरदस्त तरीके से करते हैं. अच्छे सियासतदान हैं. अपने मुल्क के बारे में भी सोचते हैं, ये भी बड़ी अच्छी बात है.’

‘प्रभावशाली पीएम हैं नरेंद्र मोदी’, बोले अब्दुल बासित
अब्दुल बासित ने कहा कि वैसे वह पीएम मोदी के नजरिए और व्यूज को सपोर्ट नहीं करते हैं, लेकिन पीएम मोदी नेशनलिस्ट हैं, अखंड भारत की भी बात करते हैं और वह एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझसे कोई पूछ रहा था कि आप कब तक नरेंद्र मोदी को पीएम के तौर पर देख रहे हैं, तो अब अगला चुनाव तो 2029 में है और उनका कोई चैलेंज नजर नहीं आ रहा है. अभी उनमें एनर्जी भी है. विपक्ष में भी कोई टक्कर देने वाला नहीं है.’

‘राहुल गांधी में लीडर वाली बात नहीं’, अब्दुल बासित ने कहा
अब्दुल बासित ने कहा कि विपक्ष भी बंटा हुआ है. एक I.N.D.I.A ब्लॉक बना था, लेकिन वो भी नहीं चला आगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी उनके सामने नजर नहीं आते हैं, वो जो एक बेसिक करिश्मा होता है किसी लीडर में, राहुल गांधी में वो नहीं दिखता है. बाकी रीजनल पार्टी हैं, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, समाजवादी पार्टी है, लेकिन वो नेशनल लेवल पर बीजेपी को चैलेंज करने की पॉजीशन में नहीं हैं. 

‘2029 में भी आएंगे मोदी’, अब्दुल बासित का दावा
अब्दुल बासित ने कहा कि फिलहाल लगता है कि मोदी साहब ही पीएम बनेंगे, लोगों का ख्याल था कि वह अगला चुनाव न लड़ें, लेकिन मेरा ख्याल है कि 2029 में भी वही पीएम के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि बहुत सी चीजें आरएसएस पर भी निर्भर करती हैं क्योंकि वो भी चाहती है कि बीजेपी पावर में रहे. अगर उन्हें कोई बेहतर कैंडिडेट मिल गया तो अलग बात है, लेकिन मोदी जी ने आरएसएस के साथ भी बनाकर रखा है. नागपुर आरएसएस के हेडक्वार्टर भी वो गए थे, जो कि पहले कोई प्राइम मिनिस्टर नहीं गया था. 

‘2034 भारत की हुकूमत में रहेंगे मोदी’, बोले कमर चीमा
कमर चीमा ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए शहबाज शरीफ और पूर्व की इमरान खान सरकार को लताड़ लगाई है. उनका कहना है कि जिस तरह भारत सरकार दुनिया के सामने अपना मुकदमा रखती है, उस तरह पाकिस्तानी सरकार नहीं करती है. उन्होंने दावा किया कि 2034 तक पीएम मोदी को कई हिलाने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार 11 साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं समझ सकी. नरेंद्र मोदी 2034 तक भारत के प्रधानमंत्री रहने वाले हैं इसलिए आपको समझना पड़ेगा उन्हें.

‘पीएम मोदी को समझ नहीं सकी पाकिस्तान सरकार’, कमर चीमा ने कहा
कमर चीमा ने कहा कि पहले इमरान खान और अब शहबाज शरीफ सरकार कोशिश करती रही कि भारत सरकार ने बात करके हालात ठीक करेंगे, लेकिन फिर उरी और पुलवामा हुआ और अब पहलगाम हमला. कमर चीमा ने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 में पीएम बने और सिर्फ एक बार पाकिस्तान आए, लेकिन हमारी सरकार उनको रीड ही नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ सऊदी, यूएई, अमेरिका सब हैं इसलिए वो जो चाहे फैसला कर सकते हैं. 

कमर चीमा ने पाकिस्तानी हुकूमत से कहा है कि आप रिक्वेस्ट के मोड में नहीं रह सकते हैं. हम पीएम मोदी को समझ ही नहीं पाए और न ही ये समझ पाए कि वो हमसे बात करना ही नहीं चाहते हैं. हमारी सरकार अपना मुकदमा दुनिया के सामने नहीं रखती है, सिर्फ ये दिखाने की कोशिश में रहती है कि हम अच्छे हैं.

‘भारत को रीड करे पाक सरकार’, कमर चीमा ने कहा
कमर चीमा ने कहा, ‘मैं ये समझता हूं कि पाकिस्तान को अपना पोश्चर बदलना चाहिए और भारत को रीड करना चाहिए क्योंकि नरेंद्र मोदी 2034 तक हैं सत्ता में. ऐसी परिस्थिति पैदा करो, चाहे भारत को टेबल पर लेकर आओ या वैश्विर स्तर पर स्पष्ट करें कि इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए. अब आपने कश्मीर को न्यूक्लियर फ्लैश पॉइंट कहना छोड़ दिया, अब आप अच्छे बच्चे बन गए हैं.’

पाक एक्सपर्ट ने कहा कि अगर पाकिस्तान रोजाना बंदे मरवाकर भी अपना केस बयां नहीं कर सकता है और भारत के 26 लोग मारे गए, उन्होंने दुनिया उठा ली. आप स्पष्टीकरण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने सिर्फ सऊदी अरब, ईरान और तुर्किए से बात की, लेकिन क्या उनको अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन से बात नहीं करनी चाहिए थी. 

‘नहीं बदला रवैया को पाकिस्तान को कोई नहीं पूछेगा’, कमर चीमा का दावा
कमर चीमा ने कहा, ‘भारत कह रहा है कि हमें इतने मुल्कों ने कॉल की और अफसोस जताया. यहां से आप अंदाजा लगा लें कि हम कहां खड़े हैं. आप मोदी के पोश्चर को समझ ही नहीं सके. दुनिया उनकी बात को मानती है, आपकी नहीं. ये जो पाकिस्तानी हुकूमत की जो अप्रोच है, नजरअंदाज करना भारत को न समझना और नरेंद्र मोदी को रीड न कर पाना, ठीक नहीं है.’ उन्होंने कहा कि अगर पाक हुकूमत ने अगले नौ साल इसी तरह पोछापाची के जरिए टाइम गुजारा तो याद रखना न तो आपकी घर में इज्जत होगी और न ही बाहर. 2034 तक तो नरेंद्र मोदी को कोई हटा नहीं सकता है. 

 

यह भी पढ़ें:-
पहलगाम हमले के बाद डर गया पाकिस्तान, चीन के बाद अब तुर्किए से मांगी मदद; एर्दोगन ने भेजा मिलिट्री एयरक्राफ्ट

Source link

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

6 days ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

6 days ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

6 days ago