Gold Price on 28 April 2025 know late silver and Gold latest price here of your city

Gold Price 28 April Today: सोने के दाम में हाल के दिनों में काफी तेजी दिखी और इसकी कीमत पहली बार एक लाख रुपये को पार कर गई. हालांकि, दो आर्थिक महाशक्ति वाशिंगटन और बीजिंग के बीच व्याप्त तनाव के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये दावा कि कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बात की. इसके बाद ये उम्मीद जगी है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधर सकते हैं. वैसे बीजिंग की तरफ से जरूर ये कहा गया है कि सक्रिय व्यापार (Active Trade) को लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. इन सबके बीच अमेरिकी डॉलर की मजबूती से सोने के दाम में रिकॉर्ड हाई से गिरावट देखने को मिला है.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सोना आपको इस वक्त खरीदना चाहिए. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, जिसे अखा तीज भी कहा जाता है, जिसका हिन्दू समुदाय में खास महत्व है. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया बेहतर भविष्य लेकर आता है, ऐसे में भविष्य में सुखी-संपन्नता के लिए कई लोग इस दिन सोना खरीदते हैं. ये भी मानते हैं कि इस दिन सोना खरीदने से लगातार बरकत होती है. आइये जान लेते है कि 28 अप्रैल को आपके शहर में क्या है सोने के नए रेट्स-

सोने के दाम में गिरावट

एमसीएक्स पर सोना सुबह 8 बजे प्रति 10 ग्राम 94,818 रुपये के दर से बिक रहा था, यानी इसके दाम में 174 रुपये की कमी आयी है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, चांदी के भाव में 641 रुपये की कमी और 95,800 रुपये प्रति किलो के दर पर कारोबार कर रही है.

इसी तरह से इंडियन बुलियन एसोसिएशन (आईबीए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 28 अप्रैल की सुबह 8 बजे 95,060 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था. जबकि 22 कैरेट सोना 87,1138 रुपये के भाव से बिक रहा है. हालांकि, चांदी (सिल्वर 999 फाइन) 96,350 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.

मुंबई-

इंडियन बुलियन पर मुंबई में सोना 95,010 प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी 96,210 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. जबकि एमसीएक्स पर सोना 94,818 रुपये और चांदी 999 का रेट 95,800 रुपये है.

दिल्ली-

अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर बुलियन रेट सोना का 94,840 रुपये जबकि चांदी 96,040 रुपये है. तो वहीं एमसीएक्स पर सोना 94,818 और चांदी 95,800 रुपये प्रति किलो के दर से कारोबार कर रही है.

बेंगलुरु

बुलियन रेट के हिसाब से बेंगलुरू में सोना 95,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है तो वहीं चांदी 96,280 रुपये प्रति किलो बिक रही है. एमसीएक्स पर सोने का भाव 94,818 रुपये जबकि चांदी 999 का रेट 95,800 रुपये है. 

चेन्नई 
अगर चेन्नई की बात करें तो यहां बुलियन पर सोने का भाव 95,280 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 96,490 रुपये के दर से बिक रही है. तो वहीं एमसीएक्स पर सोना 94,818 तो वहीं चांदी 999 का रेट 95,800 रुपये है.

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रफ्तार में शेयर बाजार, 650 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी 24,200 के पार

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Honeymoon Tips: हनीमून मनाने की जल्दी में न करें ये गलती

1/8: आप सबसे पहले मौसम के अनुसार लोकेशन का चुनाव करें। ऐसे में आप पार्टनर…

26 minutes ago

MC Mary Kom divorce: एमसी मैरी कॉम ने पति करुंग कॉम से तलाक की पुष्टि की.

Last Updated:April 30, 2025, 19:23 ISTMC Mary Kom divorce: मैरी कॉम ने साल 2005 में…

29 minutes ago

nail artist without degree got 13 it jobs earned 8 crore rupees goes viral social media

Viral Nail Artist Earned 8 Crore: बहुत से लोग खूब पढ़ाई करते हैं. खूब डिग्रियां…

34 minutes ago