70 Lakh Budget Movie: आज के समय में बड़े बजट की फिल्मों को लेकर ज्यादा हाइप होता है और ऑडियन्स भी इस तरह की फिल्मों को लेकर ज्यादा एक्साइटेड हैं. लेकिन अगर कहानी अच्छी हो और एक्टिंग शानदार हो तो छोटे बड़े की फिल्म भी कई कमाल दिखा जाती हैं. 1978 में एक ऐसी ही फिल्म आई थी जो बहुत ही कम बजट की थी. इस फिल्म में कई बड़े कलाकारों ने भी काम करने से मना कर दिया था मगर जब ये आई थी तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.
1978 में बनी इस फिल्म को रिलीज के पहले हफ्ते में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे हफ्ते में इसने लोगों पर जादू चला दिया था. फिल्म के चलने के पीछे का सबसे बड़ा कारण अमिताभ बच्चन का डबल रोल था. उन्होंने अपने डायलॉग्स से सभी को इंप्रेस कर दिया था.
70 करोड़ में बनी थी डॉन
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम डॉन हैय डॉन 1978 में आई थी. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को चंद्र बरौट ने डायरेक्ट किया था और नरिमन ईरानी ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, प्राण अहम किरदार निभाते नजर आए थे. डॉन में अमिताभ बच्चन का डबल रोल था.
50 हफ्तों तक टिकी रही बॉक्स ऑफिस पर
अमिताभ बच्चन की डॉन को शुरुआत में नॉर्मल रिएक्शन मिला था. वर्ड ऑफ माउथ ने लोगों में इसका क्रेज बड़ा था. ये फिल्म 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों पर टिकी रही थी. 50 हफ्तों बाद फिल्म ने 7.2 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. इतना कलेक्शन उस समय में बड़ी बात थी.
देवआनंद-धर्मेंद्र ने फिल्म कर दी थी रिजेक्ट
बता दें अमिताभ बच्चन से पहले डॉन फिल्म देव आनंद, धर्मेंद्र और जीतेंद्र को ऑफर हुई थी. मगर इन तीनों ही किसी कारण से फिल्म के लिए मना कर दिया था.उसके बाद ये फिल्म अमिताभ बच्चन के हाथ लगी थी और आइकॉनिक बन गई थी.
ये भी पढ़ें: Monalisa Learning Hindi: क, ख, ग, पढ़ना सीख रही मोनालिसा, हिंदी पढ़ते हुए लड़खड़ाई जुबान
Hindi NewsCareerIndian Oil Corporation Recruits 1770 Apprentice Posts; Age Limit 24 Years, Selection Without Exam9…
केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है। इसको लेकर श्रेय लेने की…
08 बिगन साहनी का दावा है कि उनकी चाट में आलू और अरारोट नहीं डाला…
नई दिल्ली23 मिनट पहलेकॉपी लिंकराज्य की अर्थव्यवस्था, सरकार की माली हालत, इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंशियल ग्रोथ, सोशल,…
5 मिनट पहलेकॉपी लिंकUPSC ने 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें इंडियन इकोनॉमिक…
Fenugreek Face Mask : खूबसूरत और दमकती स्किन की ख्वाहिश लगभग हर किसी की होती…