Bengaluru Metro Viral Video: आपने अगर मेट्रो से सफर किया होगा तो इस बात से जरूर वाकिफ होंगे कि मेट्रो में कभी भी ‘रील बहादुर’ आपके सफर को हराम कर सकते हैं. रील बहादुर नहीं मिले तो मेट्रो में सफर करने वाले ‘लव बर्ड्स’ आपकी वॉट लगा सकते हैं. फिलहाल दिल्ली मेट्रो में तो यह सब आम है, लेकिन हम यहां बेंगलुरू मेट्रो के वायरल हो रहे एक वीडियो की बात करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर बेंगलुरू मेट्रो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की मेट्रो की सीट पर बैठी खाना खा रही है.
जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद बेंगुलरू मेट्रो ने महिला पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि महिला इत्मीनान से खाना खा रही है, लेकिन किसी ने उसका चुपचाप वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद बेंगलुरू मेट्रो प्रशासन हरकत में आ गया. मेट्रो प्रशासन की ओर से लिए गए एक्शन के बाद यूजर्स भड़क गए हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
जुर्माना लगाया तो यूजर्स करने लगे ये बात
बेंगलुरू मेट्रो के वायरल वीडियो में महिला सीट पर बैठी खाना खाते दिख रही है, लेकिन जब मेट्रो प्रशासन ने इस पर जुर्माना लगाया तो यूजर्स भड़क गए हैं. यूजर्स इसकी तुलना दिल्ली मेट्रो से कर रहे हैं. उनका कहना कि मेट्रो में रोमांस कर सकते हैं, रील बना सकते हैं, बस खाना नहीं खा सकते. दरअसल, मेट्रो के ऐसे कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें सफर के दौरान लोग रील बनाते, किस करते या फिर झगड़ा करते दिखते हैं.
https://twitter.com/dpkBopanna/status/1916737665669476564?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अलग-अलग हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, खाना नहीं खा सकते मेट्रो बस किस, रोमांस और भजन के लिए है. एक यूजर ने लिखा ये खाना खाया तो फाइन और जो ये नागिन डांस और इनके साथ इच्छाधारी नाग नाचते हैं उनका कुछ नहीं. एक यूजर ने लिखा बारूद खा गई क्या ये लड़की मेट्रो में.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कट्टर मुल्ला नहीं छोड़ेंगे…सीमा हैदर ने बताया जान का खतरा; देखें वीडियो
दरअसल मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. जहां वो कई बार अपनी…
Last Updated:May 04, 2025, 12:20 ISTBabil Khan Video: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल…
प्रतिरूप फोटो Creative Commonचिकित्सक ने नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बनाकर…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ दो रन से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स…
Image Source : फाइल फोटो सस्ते रिचार्ज प्लान ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत। सरकारी…
देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपनी उत्पादन क्षमताओं को लचीला बना…