ब्लैकआउट के चलते स्पेन के मेट्रो स्टेशन में मेट्रो सर्विस बंद हो गई।
यूरोपीय देश स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे ब्लैकआउट हो गया है। इससे तीनों देशों के मेट्रो, एयरपोर्ट, रेल और मोबाइल नेटवर्क ठप हो गए।
इस ब्लैकआउट से लाखों लोग बिना बिजली के रहने पर मजबूर है। यूरोन्यूज पुर्तगाल के मुताबिक, पुर्तगाल और स्पेन की राजधानियों में कई मेट्रो ट्रेन स्टेशन के बीच सुरंगों में फंस गई हैं। लोग इन मेट्रो में फंसे हुए हैं।
पुर्तगाल पुलिस ने पुष्टि की है कि ट्रेनों का संचालन बंद है, पोर्टो और लिस्बन दोनों शहरों में मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गई हैं और पूरे देश में ट्रैफिक सिग्नल भी प्रभावित हुए हैं।
ब्लैकआउट की संभावित वजहें-
ब्लैकआउट से जुड़ी तस्वीरें….
स्पेन की राजधानी मैड्रिड और आसपास के इलाकों में पावर क्राइसिस के चलते मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट को रोक दिया गया है।
मैड्रिड के बाराखास एयरपोर्ट पर कामकाज रुका।
बिजली गुल होने की वजह से लोग अंधेरे में खाना बनाने पर मजबूर हैं।
मैड्रिड मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
स्पेन के वेलेंसिया में वाक्विन सोरोला ट्रेन स्टेशन में कई ट्रेन कैंसिल हो गईं। अपनी ट्रेनों का इंतजार करते पैसेंजर्स।
मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट को बीच में रोकने के बाद स्टेडियम से बाहर आते लोग।
पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में पावर आउटेज के चलते कार्ड पेमेंट नहीं हो पा रहे हैं। इसकी वजह से लोग कैश निकालने के लिए एटीएम पर लाइन लगाकर खड़े हैं।
स्पेन में मेट्रो सेवा ठप पड़ने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।
स्पेन में पावर रिस्टोर होने में 10 घंटे लग सकते हैं
स्पेन के बिजली ग्रिड के प्रमुख ने कहा है कि पावर रिस्टोर होने में 10 घंटे तक का समय लग सकता है। रेड इलेक्ट्रिका के सीईओ एदुआर्डो प्रिएटोएक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर्स से कहा कि इस समस्या को हल करने के लिए ऑपरेशन में छह से दस घंटे का समय लग सकता है।
यूरोन्यूज स्पेन ने बताया कि स्पेन सरकार ने मोनक्लोआ में एक आपातकालीन बैठक बुलाई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
वहीं, फ्रांस में ब्लैकआउट के कुछ मिनट के अंदर ही पावर रिस्टोर कर लिया गया। यहां ब्लैकआउट का बहुत ज्यादा असर पड़ा भी नहीं था।
ब्लैकआउट से अस्पताल और मेडिकल सर्विसेज प्रभावित
पावर ब्लैकआउट ने अस्पतालों को भी प्रभावित किया है। स्पेन के मैड्रिड का ला पाज अस्पताल और पुर्तगाल की कई मेडिकल सुविधाओं पर असर पड़ा है। इनमें से कुछ फैसिलिटीज को सर्जरी भी रद्द करनी पड़ी है।
टेलीकम्युनिकेशन सेवाओं के साथ-साथ, स्पेन और पुर्तगाल के नागरिकों ने मोबाइल नेटवर्क तक पहुंच न होने की भी शिकायत की है।
इसके अलावा, मैड्रिड का बाराखास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बिजली संकट से प्रभावित हुआ है। इसी दौरान क्षेत्र के कई अन्य हवाई अड्डों ने भी अपने संचालन को रोक दिया है।
साइबर हमले की जांच कर रहा स्पेन
स्पेन के एक अधिकारी ने बताया कि बड़े पैमाने पर बिजली संकट के पीछे साइबर हमला तो नहीं है, इसकी जांच जारी है। हालांकि अभी तक कोई पक्का सबूत सामने नहीं आया है।
यह खबर अपडेट हो रही है….
RBI और सरकार ने ग्रामीण बैंकिंग को मजबूत और कुशल बनाने के लिए बड़ा कदम…
इस्लामाबाद5 मिनट पहलेकॉपी लिंक22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार…
मुंबई25 मिनट पहलेकॉपी लिंकशेयर बाजार गुरुवार को लगभग स्थिर रहा। सेंसेक्स 46 अंकों की गिरावट…
अपडेटेड May 1st 2025, 11:27 IST Petrol and Diesel Price Update: एक बार फिर पेट्रोल…
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंकआतंकी तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को स्पेशल प्लेन से अमेरिका…
डियर गर्ल्स, दिखना है हॉट एंड ग्लैमरस तो फॉलो करें एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का फिटनेस…