हाइलाइट्स
सोलापुर: देशभर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता में सोलापुर जिले के मोहोल गांव की 16 वर्षीय तनुजा नितीन बारस्कर ने अपनी जगह बनाई है. तनुजा कराटे के कलरी प्रकार में इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी. खास बात यह है कि तनुजा ने बिना किसी विशेष सुविधा के, सिर्फ अपनी मेहनत और जिद के बल पर यह मुकाम हासिल किया है.
कराटे का अभ्यास कर रही हैं
बता दें कि तनुजा पिछले तीन साल से कराटे के कलरी खेल का अभ्यास कर रही हैं. उन्होंने महज तेरह साल की उम्र में इस खेल की शुरुआत की थी. अब तनुजा बिहार में 5 मई से 15 मई तक आयोजित होने वाली खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. इस बड़े मौके के लिए तनुजा हर दिन कड़ी मेहनत कर रही हैं. वे रोज सुबह तीन घंटे और शाम को दो घंटे तक अभ्यास करती हैं.
कलरी एक पारंपरिक भारतीय युद्ध कला है, जिसे हाल ही में भारत सरकार ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता में शामिल किया है. इसके चलते अब इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने लगी है. सोलापुर जिले के कई विद्यार्थी पिछले कुछ वर्षों से इस खेल का अभ्यास कर रहे हैं, जिनमें तनुजा भी शामिल हैं.
‘प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेंगी’
तनुजा के ट्रेनर दशरथ काले का कहना है कि तनुजा की मेहनत, लगन और खेल के प्रति जुनून को देखकर वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि वह प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा कि तनुजा ने जो मेहनत की है, उसके आधार पर जीतना तय है.
जब दादी रैकेट उठाएंगी और पोती देखेगी! महाकुंभ 3.0 में 11 से 60+ तक के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे
एक छोटे से गांव से निकलकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता तक पहुंचना तनुजा के लिए किसी सपने से कम नहीं है. उनकी यह कहानी बताती है कि संसाधनों की कमी भी अगर आपके हौसले मजबूत हों, तो रास्ते की रुकावट नहीं बन सकती.
अक्षय तृतीया के दिन यानी 30 अप्रैल 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 97,693 रुपये…
Last Updated:April 30, 2025, 09:49 ISTVitamin D Deficiency Symptoms: शरीर में विटामिन D की कमी…
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मंगलवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर…
मुंबई10 मिनट पहलेकॉपी लिंकहफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी 30 अप्रैल को शेयर बाजार…
उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसके नेता किम जोंग उन ने नए विध्वंसक…
आज यानी की 30 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज ओपनर रोहित…