भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अश्विन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह पद्मश्री अवॉर्ड प्रदान किया गया। क्रिकेट में उत्कृष्ट योगदान के लिए अश्विन को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अश्विन के अलावा भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
बता दें, इस साल 25 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कुल 139 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को देश के नागरिक पुरस्कारों – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के लिए नामित किया गया था। इनमें से 71 को 28 अप्रैल को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन के भव्य दरबार हॉल में ये पुरस्कार प्रदान किए गए। बाकी को बाद में अलग से एक समारोह में अवॉर्ड दिए जाएंगे।
BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए अश्विन को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने की बधाई दी। वीडियो में अश्विन को राष्ट्रपति के हाथों अवॉर्ड लेते देखा जा सकता है। BCCI ने एक्स पर लिखा- भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर आर अश्विन को बधाई। ये उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और टीम इंडिया के साथ एक शानदार करियर का सम्मान है।
गौरतलब है कि आर अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 765 विकेट झटके। उन्होंने करीब 14 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा की। उन्होंने अपने करियर में 537 टेस्ट विकेट, 156 वनडे विकेट और 72 T20I विकेट झटके। वह 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए सभी फॉर्मेट में दूसरे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर अपने इंटरनेशनल करियर का समापन किया।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:May 01, 2025, 16:41 ISTमुरादाबाद की गुरहट्टी में स्थित मुल्तानी छोले चावल की दुकान…
2 मिनट पहलेकॉपी लिंकनेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आज, 1 मई को NEET-UG को…
Waves Summit 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने गुरुवार (1…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने…
Panchayat in Waves 2025: ग्रामीण जीवन, राजनीति और रिश्तों को हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में पेश…
आईपीएल में अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम धर्मशाला…