इस वक्त भारत में आईपीएल चल रहा है और दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी इसमें खेल रहे हैं, इसी बीच बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर जिम्बाब्वे की टीम लीड बना चुकी है, लेकिन दूसरे मैच में अच्छी शुरुआत के बाद टीम बिखरी हुई सी नजर आई। इस बीच बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने कमाल कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार होने वाले वसीम अकरम को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने एक वक्त तीन विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद बिखरना शुरू हो गया। जिम्बाब्वे की पारी को ध्वस्त करने में सबसे ज्यादा योगदान जिस गेंदबाज का रहा, वे तैजुल इस्लाम हैं। उन्होंने 27 ओवर में 60 रन देकर जिम्बाब्वे के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने 90 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए थे, जो एक अच्छा स्कोर तो नहीं कहा जा सकता।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 14 मैच खेलकर 87 विकेट लिए हैं। वकार यूनिस ने 11 मैच खेलकर 62 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच अब तैजुल इस्लाम तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अब तक जिम्बाब्वे के खिलाफ केवल 8 टेस्ट मैच खेलकर 48 विकेट ले लिए हैं। चमिंडा वास ने भी इस टीम के खिलाफ 15 मैच खेलकर 48 विकेट चटकाए थे। वहीं वसीम अकरम अब पीछे हो गए हैं। जिन्होंने 10 टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलकर 47 विकेट अपने नाम किए थे।
वैसे तो ये टेस्ट मुकाबला है, लेकिन वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत नहीं खेला जा रहा है। क्योंकि डब्ल्यूटीसी टॉप रैंकिंग टीमों के बीच खेला जाता है, लेकिन इस जिम्बाब्वे उसमें शामिल नहीं है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सभी मैच हो चुके हैं, जून में इसका फाइनल होना है, जिसमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी। देखना होगा कि इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता कौन सी टीम बनती है। उसके लिए जून का इंतजार कीजिए।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
क्रिकेट मैदान पर लंबे लंबे शॉट खेलने वाले शिखर धवन इन दिनों क्रिकेट नहीं बल्कि…
11 मिनट पहलेकॉपी लिंकजरा सोचिए आप 9 बजे काम के लिए निकले और लौटने का…
Hindi NewsTech autoLamborghini Temerario Price 2025; Sports Car Specifications & Features Explainedनई दिल्ली26 मिनट पहलेकॉपी…
<p style="text-align: justify;">उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ में गुरुवार (1 मई, 2025) को कहा कि…
Image Source : PTI संदीप शर्मा केएल राहुल से हाथ मिलाते हुए Sandeep Sharma: राजस्थान…
Nuclear War: हवा, पानी, जमीन... न्यूक्लियर वॉर की धमकी देने वाले पाकिस्तान का सोच से…