<p style="text-align: justify;">दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के मेंटर केविन पीटरसन ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2025 में जिस तरह से केएल राहुल का प्रदर्शन रहा है, मुझे लगता है कि भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वह बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज फिट बैठते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">राहुल ने भारत के लिए आखिरी बार 2022 में टी20 विश्व कप में मैच खेला था, जहां उन्होंने 120.75 की स्ट्राइक रेट से छह पारियों में केवल 128 रन बनाए थे. बल्ले से रन नहीं निकले तो उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. लेकिन आईपीएल 2025 में डीसी में शामिल होने के बाद से, राहुल ने टी20 खेलने के अपने अंदाज को बदला है. राहुल अब ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आठ मैचों में 60.67 की औसत और 146.18 की स्ट्राइक-रेट के साथ 364 रन बनाए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों डीसी को मिली छह विकेट से हार पर केविन पीटरसन ने कहा कि मुझे लगता है कि आपके पास बहुत सारे सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन, जिस तरह से केएल राहुल अब क्रिकेट खेल रहे हैं, वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने और भारत के लिए विकेटकीपिंग करने के लिए मेरी पहली पसंद होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">रविवार को राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 39 गेंदों पर 41 रन बनाए. हालांकि पारी को तेजी देने के प्रयास में राहुल अपना विकेट गंवा बैठे और दिल्ली आरसीबी के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं खड़ा कर पाई. आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. हालांकि, पीटरसन ने टी-20 क्रिकेट में अपने दृष्टिकोण को बदलने का इरादा दिखाने के लिए राहुल की सराहना की.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "केएल पिछले साल से लेकर अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने देखा कि कैसे उन्होंने भारत के लिए कुछ मैच फिनिश किए, दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी इसका उदाहरण है. मैंने राहुल में कई बदलाव देखे। एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने उन चुनौतियों को स्वीकार किया कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी में कहां कितना सुधार करना है. अच्छी बात यह है कि उनके खेल में सुधार देखने को मिल रहा है. वह काफी सकारात्मक हैं. वह मैच से पहले जिस तरह से अभ्यास करते हैं, वह खेल के प्रति उनकी भावना को जाहिर करता है.</p>
Hindi NewsCareerRecruitment For Graduates In Bharat Electronics Limited; Age Limit 50 Years, Salary Up To…
Last Updated:May 03, 2025, 12:07 ISTNirmal Kapoor Demise: फिल्ममेकर बोनी कपूर और एक्टर अनिल कपूर…
Last Updated:May 03, 2025, 11:53 ISTFamous Mattha Bada Of Sultanpur: यूपी की तरफ मिलने वाले…
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग ने भारतीय बाजार में पेश किया बड़े डिस्प्ले वाला…
3 मिनट पहलेकॉपी लिंकदीया मिर्जा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,…
नई दिल्ली : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (yeh rishta kya kehlata hai) के लेटेस्ट…