इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच में लीवरपूल एकतरफा मुकाबले में टोटेनहैम को 5-1 से हरा दिया और इसी के साथ उसने 20वीं बार प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। लीवरपूल ने 20वीं बार खिताब जीतते ही मैनचेस्टर यूनाइटेड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मैच में लीवरपूल के प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया और पूरे मैच में अपना दबदबा कायम रखा।
मैच के शुरुआत में जरूर टोटेनहैम के प्लेयर्स हावी रहे और टीम के लिए डोमिनिक सोलंके के 12वें मिनट में किया। इससे टोटेनहैम की टीम 1-0 से आगे हो गई। लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही लुइस डियाज ने मैच के 16वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया,जबकि एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने इसके आठ मिनट बाद टीम को बढ़त दिला दी। कोडी गोपिको ने 34वें मिनट में लीवरपूल को 3-1 से आगे कर दिया। हॉफ टाइम तक फिर लिवरपूल का दबदबा जारी रहा और उन्होंने ज्यादातर समय तक गेंद को अपने पास रखा।
इसके बाद दिग्गज फुटबॉलर मोहम्मद सालाह ने 63वें मिनट में गोल कर 4-1 की बढ़त बना दी। डेस्टिनी उडोगी के आत्मघाती गोल ने लीवरपूल को 5-1 से आगे करने के साथ टोटेनहैम के लिए वापसी के दरवाजे भी बंद कर दिए और लीवरपूल की जीत सुनिश्चित कर दी। इस जीत से लीवरपूल के 34 मैचों में 84 अंक हो गये जबकि दूसरे स्थान पर काबिज आर्सेनल के इतने ही मैचों में 67 अंक है। आर्सेनल के लिए अब बाकी बचे मैचों में लीवरपूल की बराबरी करना संभव नहीं है।
लीवरपूल के खिलाड़ियों ने 2020 के बाद प्रीमियर लीग के अपने पहले खिताब का कोच आर्ने स्लॉट के साथ गाना गा कर मनाया। इस दौरान मोहम्मद सालाह ने फैंस के साथ सेल्फी खींची। टीम ने 2020 में जब 30 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया था तब कोविड महामारी के कारण स्टेडियम में फैंस मौजूद नहीं थे लेकिन इस बार बड़ी संख्या में फैंस टीम की लाल रंग की जर्सी में मौजूद थे। फैंस ने 20 अंक लिखा हुए बड़े-बड़े झंडे लिए थे , जो टीम के 20वें खिताब को दर्शा रहा था।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
राजस्थान और गुजरात के बीच ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, इस टीम ने जीता सिर्फ एक मैच
इस फॉर्मूले के साथ बनाएं अपनी ड्रीम 11 टीम, इन्हें चुनें कप्तान और उप्कप्तान
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
केएल राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए…
Image Source : PTI सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 का 61वां मैच लखनऊ के होम ग्राउंड…
Last Updated:May 18, 2025, 21:44 ISTPIB Fact Check: PIB फैक्ट चेक के अनुसार यह मैसेज…
पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से एक और राहत पैकेज मिल गया है, लेकिन…
1/7: मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए बेहद अच्छी है। लेकिन कुछ लोगों को चेहरे पर…
Image Source : AP केएल राहुल KL Rahul: केएल राहुल ने पारी की शुरुआत से…