Vakrangee Limited में बाजार खुलते दिख सकती है हलचल, 10 रुपये से कम है स्टॉक की कीमत

सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में छोटा मगर दमदार स्टॉक Vakrangee Limited पूरी तरह से निवेशकों के फोकस में रहने वाला है. शनिवार, 26 अप्रैल को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए, जो बाजार के लिए एक पॉजिटिव संकेत बन सकते हैं.

रिजल्ट से ठीक पहले शुक्रवार को Vakrangee का शेयर 1.88 प्रतिशत गिरकर 9.90 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले छह महीनों में इस स्टॉक ने लगभग 62.56 प्रतिशत की गिरावट देखी है और बीते एक साल में 63.93 प्रतिशत तक लुढ़क चुका है. लेकिन अब ताजा नतीजों के बाद इसमें नई हलचल देखने को मिल सकती है.

Q4 नतीजों में दिखा मजबूती का संकेत

मार्च 2025 तिमाही में Vakrangee Limited ने 15.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2.54 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2.19 करोड़ था. वहीं कंपनी की सेल्स भी 17.24 प्रतिशत बढ़कर 63.18 करोड़ तक पहुंच गई, जो मार्च 2024 में 53.89 करोड़ रुपये थी. इन आंकड़ों से साफ है कि Vakrangee की वित्तीय सेहत धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है.

सालाना प्रदर्शन भी रहा दमदार

पूरे वित्तीय वर्ष 2025 के लिए Vakrangee का नेट प्रॉफिट 53.10 प्रतिशत बढ़कर 6.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल 4.35 करोड़ था. इसी दौरान सेल्स भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 255.01 करोड़ रुपये हो गई है. सालाना आधार पर राजस्व में 18.5 प्रतिशत की बढ़त और प्रॉफिट बिफोर टैक्स में 68.9 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

ATM प्रोडक्ट्स के इंटर-कंपनी ट्रांजेक्शन का प्रभाव

कंपनी ने बताया कि लगभग 5.7 करोड़ का रेवेन्यू इंटर-कंपनी सेल्स के चलते कंसोलिडेशन में एडजस्ट किया गया है. हालांकि, इसके बावजूद Vakrangee का एनुअल ग्रॉस ट्रांजेक्शन वैल्यू 54,258.5 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है और सालभर में कंपनी ने 12.6 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन पूरे किए हैं.

डेब्ट-फ्री स्टेटस से बढ़ा भरोसा

Vakrangee Limited ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी और उसकी सभी सब्सिडियरी यूनिट्स पूरी तरह से डेब्ट-फ्री हैं. मजबूत बैलेंस शीट के चलते Vakrangee को अपने एक्सपैंशन प्लान्स को तेजी से आगे बढ़ाने का भरोसा है. कंपनी का मानना है कि वह लॉन्ग टर्म में मजबूत और टिकाऊ ग्रोथ हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: भारतीय IPO बाजार में फिर लौटी रौनक, 1 मेनबोर्ड और 4 SME आईपीओ से गुलजार होगा स्टॉक मार्केट

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Tariff impact on economy: टैरिफ और कच्चा तेल मिलकर बिगाड़ रहे इन देशों का बजट

दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…

25 minutes ago

What Elon Musk says of report claiming Tesla looking to replace him

Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया…

29 minutes ago

Smartphone Launching In May 2025:OnePlus से लेकर Samsung तक, इस महीने आ रहे ये धाकड़ फोन

Upcoming Smartphone Launches In May 2025: मई का महीना शुरू हो गया है, जो टेक…

44 minutes ago

क्यों पड़ी जाति जनगणना कराने की जरूरत? शिवराज सिंह चौहान ने आसान शब्दों में समझाया

केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है। इसको लेकर श्रेय लेने की…

50 minutes ago