UPSC Success Story of Jharkhand Girl Chaya Kumari AIR 530

बीते दिनों संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में देशभर से 1,056 उम्मीदवारों ने सफलता का स्वाद चखा है. हर सफल उम्मीदवार की कहानी किसी न किसी के लिए प्रेरणा बन रही है. ऐसी ही एक कहानी है झारखंड के गढ़वा जिले की बेटी छाया कुमारी की, जिन्होंने गरीबी और संघर्ष को पीछे छोड़ते हुए 530वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया.

गढ़वा के मेराल प्रखंड के छोटे से गांव अकलवाणी में जन्मी छाया कुमारी का सफर आसान नहीं रहा. आर्थिक तंगी ने उन्हें कई बार झुकाने की कोशिश की, लेकिन छाया ने कभी हार नहीं मानी. सीमित संसाधनों और कठिन हालातों के बावजूद उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और आज पूरे गांव का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. छह महीने पहले ही छाया ने बीपीएससी परीक्षा भी पास कर ली थी और अब छह महीने के भीतर दूसरी बड़ी सफलता हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है.

यह भी पढे़ं: सिलाई मशीन की आवाज में पले बेटे ने रच दिया इतिहास, पहली बार में ही क्रैक किया UPSC

पिता का सपना हुआ पूरा

छाया के पिता सुनील दुबे की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए जब उनकी बेटी ने फोन पर कहा पापा, मैं अफसर बन गई हूं. उन्होंने बताया जब मेरी बेटी को यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल मिला था, तब मैंने कहा था कि मेरी असली खुशी उस दिन होगी जब दुनिया मुझे मेरी बेटी के नाम से पहचानेगी, और आज वही दिन है.

यह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?

मां की ममता में बसी है बेटी की मेहनत

छाया की मां सीमा देवी ने भी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा आज पूरा गांव खुशी से झूम रहा है. मेरी बेटी ने हमारे सपनों को सच कर दिखाया है. छाया की बड़ी मां आशा देवी ने बताया कि कैसे छाया ने बेहद कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई जारी रखी. कई बार निराशा हाथ लगी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. बहन कृति कुमारी ने भी बताया कि छाया ने पांचवें प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की. पहले के प्रयासों में वह बस कुछ अंकों से पीछे रह जाती थीं, मगर इस बार मेहनत ने रंग दिखाया.

यह भी पढे़ं: सड़क किनारे बैठकर पंक्चर लगाते थे पिता, अब बेटे ने पास की UPSC परीक्षा- ऐसा रहा पूरा सफर

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

IPL 2025: क्या सच में कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मारा था थप्पड़, पूरे विवाद पर KKR ने अब शेयर कर दिया ये वीडियो

Rinku Singh Kuldeep Yadav Controversy: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया…

27 minutes ago

डेटा पैक होने के बाद भी फोन में नहीं चल रहा इंटरनेट? तुरंत कर लें ये सेटिंग्स

Image Source : FILE फोन में नहीं चल रहा इंटरनेट कई बार ऐसा होता है,…

57 minutes ago