TikTok: चीन के जाने-माने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक की जल्द ही जापान के ऑनलाइन शॉपिंग मार्केट में एंट्री होने वाली है. रविवार निक्केई की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्दी ही अपने ई-कॉमर्स आर्म टिकटॉक शॉप के लिए सेलर्स को रीक्रूट करने का प्लान बना रही है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए उन्हें स्नीकर्स से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसी कई सारी चीजें बेचने और इनकी बिक्री के आधार पर कमीशन से मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा.
बता दें कि टिकटॉक शॉप टिकटॉक ऐप से ही जुड़ा हुआ एक ई-कॉमर्स फीचर है. इसमें यूजर्स डायरेक्ट वीडियो , लाइवस्ट्रीम या किसी ब्रांड के डेडिकेटेड शॉप से प्रोडक्ट्स को ब्राउज कर सकते हैं और पसंद आने पर परचेज कर सकते हैं. ब्रांड्स और क्रिएटर्स सहित सेलर्स अपने प्रोडक्ट को कंटेंट में टैग कर सकते हैं. ऐसे में एंटरटेनमेंट शॉपिंग एक्सपीरियंस में बदल जाता है.
इटली, जर्मनी और फ्रांस जैसे कई यूरोपीय देशों में पांव जमाने के बाद अब कंपनी जापान में कदम रखने वाली है. आने वाले समय में कई और देशों में इसका दायरा बढ़ेगा. यह निर्णय TikTok की व्यापक रणनीति का हिस्सा है ताकि सोशल मीडिया ऑफरिंग से परे अपने बिजनेस में और विविधता लाई जा सके, वह भी तब जब कंपनी को अमेरिका में कई रेगुलेटरी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
अमेरिका में TikTok का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है क्योंकि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने एक कानून को बरकरार रखा है, जिसके तहत टिकटॉक को या तो उसकी पेरेंट कंपनी बाइटडांस बेच दे या फिर प्रोटेक्टटिंग अमेरिकंस फ्रॉम फॉरेन एडवर्सरी कंट्रोल्ड एप्लीकेशन एक्ट के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए. अमेरिका में चुनौतियों के बावजूद कंपनी अपने ई-कॉमर्स सेगमेंट में लगातार आगे बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
पहले किया महंगा फिर कर दिया सस्ता…गोल्ड के पीछे डोनाल्ड ट्रंप की ये कैसी गेम चल रही है?
Last Updated:May 01, 2025, 00:42 ISTPAK CEASEFIRE VIOLATION: भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किलोमीटर…
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…
UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद…