आपको बता दें, इसका मकसद है लोकल ठेला वेंडर्स को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना, ताकि उनका बिजनेस बढ़े और लोग भी अपने फेवरेट स्ट्रीट फूड को घर बैठे ऑर्डर कर सकें. Raasa Karts लोकल वेंडर्स को ऑनलाइन जोड़कर न सिर्फ उनकी कमाई बढ़ा रहा है, बल्कि ग्राहकों तक भी एकदम ताजा, साफ-सुथरा और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड पहुंचा रहा है. समोसे से लेकर चाट-पकौड़ी तक, अब सब कुछ एक क्लिक में आपके दरवाज़े पर होगा.
लोकल 18 से बात करते हुए Raasa Karts के फाउंडर मानिक सहगल ने अपने इनोवेशन के बारे में बताया, कि हमारी कंपनी देश की पहली ऐसी कंपनी है, जो कि स्ट्रीट वेंडर्स के साथ काम करती है और लोगों तक स्ट्रीट फूड पहुंचा रही है. उन्होंने आगे बताया, कि 3 साल पहले इस कंपनी की शुरुआत की थी, जिसके बाद में यह शार्क टैंक में भी गए और वहां जाने के बाद उन्होंने अपनी एप्लीकेशन की शुरुआत की.
कहा से आया Idea
अपने आइडिया पर बात करते हुए मानिक सहगल ने बताया, कि इंडिया में लगभग 20 लाख स्ट्रीट फूड सेलर हैं, जबकि कुछ प्रतिशत ही ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं, तो हमने सोचा, क्यों ना इन लोगों को ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दिया जाए, जहां से ये लोग अच्छी कमाई कर सकें.
शार्क tank से मिल चुकी है फंडिंग
मानिक सहगल ने अपने शार्क टैंक जर्नी के बारे में बताते हुए कहा, कि वह शार्क टैंक के सीजन 2 में गए थे, जहां पर उन्हें 50 लाख की फंडिंग मिली थी. अगर आप भी अपने फेवरेट स्ट्रीट फूड्स को मंगवाना चाहते हैं, तो कंपनी के फाउंडर द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. मानिक सहगल ने बताया, कि आप इजीली app को डाउनलोड कर लें, बाकि उसमें जो भी आपकी जानकारी है उसे डालकर आप अपना फेवरेट स्ट्रीट फूड मंगवा सकते हैं. इसके अलावा मानिक सहगल ने बताया कि वह अभी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में डील कर रहे हैं.
प्रतिरूप फोटो ANI Imageअपनी ही कंपनी में मुख्य कार्यकारी की भूमिका में मस्क की जगह…
Image Source : AP श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर जिनका बल्ला…
24 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारीकॉपी लिंक‘The Bhootni’ एक ऐसी फिल्म है जो हॉरर और कॉमेडी…
Hindi NewsSportsMary Kom Divorce | Mary Kom Husband Onkholer Separation News Update3 मिनट पहलेकॉपी लिंकमैरी…
<p style="text-align: justify;">व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है. अब…
Photo:FILE पटना में होगा बिहार ग्रामीण बैंक का मुख्यालय 1 मई, 2025 से देश में…