Categories: मनोरंजन

Shoaib ibrahim was trolled for announcing a vlog on the Pahalgam terror attack now said i was being targeted | पहलगाम आतंकी हमले पर व्लॉग अनाउंस कर ट्रोल हुए थे: शोएब इब्राहिम बोले- हमें क्यों मां-बहन की गालियां दी गईं, सबकी जिंदगियां तो नॉर्मल चल रही हैं

4 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ठीक पहले कश्मीर में थे। हालांकि हमले के दिन ही दोनों दिल्ली लौट आए। इस बीच नए व्लॉग की अनाउंसमेंट करने पर शोएब-दीपिका बुरी तरह ट्रोल होने लगे। अब शोएब ने एक वीडियो जारी कर सफाई में कहा है कि जिस समय उन्होंने पोस्ट शेयर की, तब हमले की जानकारी सामने नहीं आई थी। उस समय सिर्फ खबर थी कि लोग जख्मी हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद लोगों ने उन्हें गालियां दीं। शोएब ने ये भी कहा कि इस बीच कई फिल्में प्रमोट की गईं, लेकिन सिर्फ उन्हें ही टारगेट बनाया गया और ट्रोल किया गया।

शोएब ने अपने व्लॉग में कहा है कि कश्मीर में उनका नंबर बंद था, क्योंकि वहां सिर्फ प्री-पेड सिम चलती है। फोन बंद था तो उन्हें आतंकी हमले की जानकारी नहीं मिल सकी थी। जब उन्होंने फोन चालू किया तब सिर्फ इतनी खबर आई थी कि पहलगाम में कुछ लोग जख्मी हुए हैं। तब इसे आतंकी हमला नहीं कहा जा रहा था।

शोएब ने आगे कहा, हमारे बहुत सारे हेटर्स हैं और चाहनेवाले भी हैं। हमें उन सबके मैसेज आ रहे थे, तो मैंने एक स्टोरी डाल दी कि हम दिल्ली आ चुके हैं और नया व्लॉग आएगा। उस स्टोरी का बाद में बवाल बना दिया गया। मेरा इंटेशन वो नहीं था कि मुझे अपना व्लॉग प्रमोट करना है। बात सिर्फ इतनी थी कि उस समय मेरे पास इन्फॉर्मेशन उतनी ही थी। जब सोशल मीडिया पर वीडियो आने लगीं तब मुझे खुद बुरा लगने लगा क्योंकि हम उस जगह पर रहकर आए थे। तब भी मैंने स्टोरी डिलीट नहीं की, क्योंकि मेरा इंटेशन वो नहीं था। कई लोग मुझे मां-बहन की गालियां बककर गए हैं।

आगे शोएब ने कहा, आप मुझे एक चीज बताइए। आप में से कितने लोगों ने जाकर देखा है कि मैंने नया व्लॉग डाला या नहीं। मान लो मैं डाल भी देता तो सिर्फ मैं और दीपिका टारगेट क्यों। हम क्या स्पेशल हैं आपके लिए, क्योंकि सारे व्लॉगर्स ने व्लॉग डाले हैं। फिल्म के प्रमोशन हो रहे हैं, म्यूजिक वीडियो हो रहे हैं। आप लोगों की भी जिंदगी चल ही रही होगी, आप लोग भी खाना खा रहे होगे, तो सिर्फ मैं क्यों टारगेट हुआ। मुझे क्यों मां-बहन की गालियां पड़ीं। दीपिका को इतना क्यों ट्रोल किया गया।

मुझे लगता है कि हम शायद स्पेशल हैं, क्योंकि हमें हर चीज के लिए ट्रोल किया जाता है, फिर चाहे वो हमारे कपड़े हों, चाहे हमारे खाने के लिए हो, या हमारे रुहान के लिए हो या फैमिली के लिए हो। ट्रोल करने वालों को बस एक मौका मिल गया।

क्या है पूरा मामला?

22 अप्रैल की दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 27 टूरिस्ट मारे गए। इस बीच फैंस का ध्यान दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पर गया, जो बीते कुछ दिनों से कश्मीर की वादियों से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे थे। हालांकि खुशकिस्मती से हमले से चंद घंटों पहले ही कपल कश्मीर से रवाना होकर दिल्ली पहुंच गया था।

शोएब इब्राहिम ने फैंस के लगातार कमेंट देखते हुए लिखा, हैलो दोस्तों, आप हमारी सलामती के लिए फिक्रमंद थे। हम सब सेफ हैं ठीक हैं। आज ही सुबह हमने कश्मीर छोड़ दिया था और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच चुके हैं। आपकी फिक्र के लिए शुक्रिया।

व्लॉग का जिक्र करने पर भड़के लोग

शोएब इब्राहिम ने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा है कि उनका नया व्लॉग जल्द ही आएगा। आतंकी हमले से जहां देश में आक्रोश है, वहीं शोएब द्वारा व्लॉग का जिक्र किए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। एक यूजर ने आलोचना कर लिखा है, ‘न्यू व्लॉग कमिंग सून’ सीरियसली, आप आतंकी हमले में पीड़ितों के लिए कुछ नहीं कहेंगे। इसमें भी सिर्फ व्लॉग की पड़ी है। उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो आपके चैनल को सब्सक्राइब कर आपको देखते हैं।

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आपको शर्म नहीं आती। 25 से ज्यादा हिंदू पॉइंट ब्लैंक रेंज से मारे गए और आपका लोगों के लिए मैसेज और फिक्र सिर्फ आपके व्लॉग के बारे में है। आप टेररिस्ट के देश, खाने, ड्रामा और कल्चर की तारीफ करो और भारत से कमाओ।

एक हफ्ते से कश्मीर में थे दीपिका-शोएब

कपल अपने बेटे के साथ पिछले एक हफ्ते से कश्मीर में थे। दीपिका ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से कश्मीर की अलग-अलग लोकेशन से तस्वीरें और वीडियोज शेयर की थीं। उन्होंने सोनमर्ग से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो झील के किनारे बैठी हुई थीं। वहीं कपल ने बेटे के साथ भी वादियों के बीच से तस्वीर पोस्ट की थी।

देखिए वेकेशन की तस्वीरें-

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

deputy prime minister dar dg ispr held press conference made dirty allegations against india

@ForeignOfficePkपाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि नई दिल्ली ने बिना कोई सबूत पेश…

11 minutes ago

Mango Shake Recipe: फर्रुखाबाद में संजीव कुमार के मैंगो शेक का जलवा, रेसिपी और फायदे जानें

Last Updated:April 30, 2025, 19:48 ISTMango Shake Recipe: फर्रुखाबाद में गर्मी बढ़ने के साथ मैंगो…

20 minutes ago

rahul gandhi spoke on caste census fully supported the government also made this big demand

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना के लिए…

23 minutes ago

राजेश खन्ना की जोड़ी मेरे साथ ज्यादा हिट थी, शर्मिला के साथ उनकी फिल्में फ्लॉप हुई थी

Last Updated:April 30, 2025, 19:36 ISTMumtaz On Sharmila Tagore: मुमताज अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस…

32 minutes ago