Bomb Threat in Indigo Plane : वाराणसी हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार एक कनाडा के नागरिक ने दावा किया कि उसके पास बम है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि यह घटना शनिवार (26 अप्रैल) की रात की है. कनाडाई नागरिक के दावे के बाद विमान की अच्छी तरह से छानबीन की गई. छानबीन के बाद विमान को गंतव्य के लिए रविवार (27 अप्रैल) की सुबह में रवाना किया गया.
वाराणसी हवाई अड्डे के निदेशक ने विमान में बम होने की बात पर क्या कहा?
वाराणसी के बाबतपुर में स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्देशक पुनीत गुप्ता ने रविवार (27 अप्रैल) को कहा कि शनिवार (26 अप्रैल) की रात वाराणसी से बेंगलुरू जा रहे इंडिगो के विमान में सवार एक यात्री ने अपने पास बम होने की सूचना दी. जिसके बाद विमान के क्रू मेंबर्स ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को इस संबंध में जानकारी दी और फ्लाइच क्रू ने विमान को तुरंत एयरपोर्ट के ‘आइसोलेशन वे’ पर लाकर खड़ा कर दिया.
https://twitter.com/PTI_News/status/1795270025584034081?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान की कराई छानबीन, कहा- यह सिर्फ एक अफवाह
विमान की एयरपोर्ट अथॉंरिटी की ओर से पूरे विमान की अच्छी तरह छानबीन कराई गई. विमान की जांच के बाद एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा कि विमान में जांच करने पर कुछ भी नहीं मिला. बम होने की बात सिर्फ एक अफवाह थी. विमान की छानबीन से पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद विमान ने रविवार (27 अप्रैल) की सुबह बेंगलुरू के लिए उड़ान भरी.
वाराणसी पुलिस ने कनाडाई युवक को हिरासत में लिया
विमान की छानबीन में किसी बम के न मिलने पर कनाडाई युवक को वाराणसी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वाराणसी पुलिस ने कहा कि बम की अफवाह फैलाने वाला युवक कनाडा का निवासी है और उसे हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है और मामले में सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है.
'मौत के मुंह से निकालकर बनाते हैं आतंकी, फिर कश्मीर में एंट्री', पाकिस्तानी सेना के…
3 मिनट पहलेकॉपी लिंकअक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के…
Last Updated:April 30, 2025, 15:46 ISTसरगुजा के खजुरी गांव स्थित यादव होटल में 20 वर्षों…
कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें प्रधानमंत्री का सिर गायब दिखाया गया था, अब…
Research on Vaccine: नई रिसर्च के मुताबिक अगर वैक्सीन की बूस्टर डोज उसी बाजू में…
Last Updated:April 30, 2025, 15:38 ISTऑस्ट्रेलिया और कनाडा के वैज्ञानिकों ने एक एल्गोरिदम विकसित किया…