China On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन को लेकर पाकिस्तान अब दुनिया के सामने गिड़गिड़ाने लगा है. रविवार (27, अप्रैल, 2025) को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर बात की. इसी को लेकर चीन ने कहा है कि वो दोनों देशों की स्थितियों पर पैनी नजर रख रहा है.
चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट के मुताबिक, वांग ने डार से कहा कि चीन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच का समर्थन करता है, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना सेंट्रल कमेटी के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य वांग ने फोन पर कहा कि चीन को यह भी उम्मीद है कि दोनों पक्ष संयम बरतेंगे, एक-दूसरे की ओर बढ़ेंगे और तनाव कम करने के लिए काम करेंगे.
इशाक डार ने की थी वांग यी से फोन पर बात
आतंकवादी हमले के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव के ताजा घटनाक्रम के बारे में पाकिस्तानी नेता ने वांग को बताया. भारत ने पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाये हैं, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना साथ ही सभी पाकिस्तानी वीजा पर प्रतिबंध लगाना शामिल है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, वांग ने कहा कि आतंकवाद से मुकाबला करना सभी देशों की साझा जिम्मेदारी है और चीन लगातार पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई का समर्थन करता है.
537 पाकिस्तानियों ने छोड़ा भारत
पिछले चार दिन में नौ राजनयिकों और अधिकारियों समेत कम से कम 537 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते भारत छोड़ पाकिस्तान जा चुके हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि रविवार को पाकिस्तान के 12 श्रेणियों के अल्पकालिक वीजा धारकों के लिए भारत में रहने की समय सीमा समाप्त होने के मद्देनजर कई और पाकिस्तानियों के स्वदेश लौटने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि पंजाब स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते 14 राजनयिकों और अधिकारियों समेत कुल 850 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से भारत वापस आ चुके हैं. भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर जाने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें: डेडलाइन खत्म होने के बाद भी रुके पाकिस्तानी तो होगी जेल! लगेगा 3 लाख का जुर्माना, भारत सरकार का है क्लियर मैसेज
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जुलाई माह में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें…
Kathal Biryani Recipe in Hindi: अगर आप नॉनवेज नहीं खाते तो ये डिश आपकी फेवरेट…
Image Source : TWITTER @FADNAVIS_AMRUTA सीएम देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के साथ 'वर्षा' बंगले में…
Esha Deol: बॉलीवुड की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'काल' को रिलीज हुए आज पूरे 20 साल हो…
इस Video में हम Wagons Learning IPO के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिसमें IPO…
Last Updated:April 30, 2025, 16:52 ISTदिग्गज अभिनेता संजय खान के बेटे एक्टर जायद खान ने…