हाइलाइट्स
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले का कमांड सेंटर पाकिस्तान था. अभी भारत ने ठीक से जवाबी कार्रवाई शुरू भी नहीं और पाकिस्तानी बिलबिला उठे हैं. मिसाइलों और परमाणु बम की धमकियां देने लगे हैं. वहां के रेल मंत्री तो मिसाइलों के नाम तक गिनाने लग गए. गजनवी, गौरी, शाहीन… जनाब ये भूल गए कि उनकी मिसाइलें भारत की मिसाइलों के आगे कहीं नहीं ठहरतीं. ‘गजनवी’ मिसाइल को ही लीजिए. पाकिस्तानी जितना इसका बखान करते हैं, उतनी दमदार ये है नहीं. एक तो उधार की तकनीक पर बनी है, ऊपर से नाम एक आक्रांता महमूद गजनवी के ऊपर है. पाकिस्तानी की मिसाइलों के नाम ऐसे ही जल्लादों के ऊपर हैं. बहरहाल, बात गजनवी मिसाइल की तो उसके लिए पूरी तरह अपने देश में बनी ‘पृथ्वी II’ ही काफी है.
क्या है पाकिस्तान की ‘गजनवी’ मिसाइल?
‘गजनवी’ पाकिस्तान की एक शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता लगभग 290 से 320 किलोमीटर के बीच है. इसे परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. जाहिर है, बाकियों की तरह यह मिसाइल भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए तैयार की थी. इसकी लॉन्चिंग पाकिस्तान के हथियार कार्यक्रम के तहत की गई थी ताकि भारत को ‘कंटेन’ किया जा सके.
लेकिन सच्चाई यह है कि ‘गजनवी’ तकनीक के मामले में बेहद पिछड़ी हुई मिसाइल है. इसकी सटीकता पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं और रेंज भी सीमित है. इसके अलावा, रडार से पकड़े जाने का खतरा बहुत ज्यादा है, यानी लॉन्च होने के तुरंत बाद ही भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इसे ढेर कर सकता है.
भारत के पास है ‘पृथ्वी II’, गजनवी को कुचलने वाली
अगर ‘गजनवी’ की तुलना करनी ही पड़ जाए तो अपनी ‘पृथ्वी-II’ मिसाइल से करना सही रहेगा. ‘पृथ्वी-II’ एक शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है जो पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से विकसित की गई है. इसकी मारक क्षमता 350 से 500 किलोमीटर तक है. पाकिस्तान की लंबाई लगभग 1,800 किलोमीटर तथा चौड़ाई 1,000 से 1,200 किलोमीटर तक है. यानी यह न्यूक्लियर मिसाइल करीब-करीब आधा पाकिस्तान साफ कर सकती है!
गजनवी vs पृथ्वी-II मिसाइल
खासियत | गजनवी (पाकिस्तान) | पृथ्वी-II (भारत) |
---|---|---|
प्रकार | शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) | शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) |
रेंज | 290-320 किमी | 250-350 किमी |
पेलोड | 700-1000 किग्रा (पारंपरिक/परमाणु) | 500-1000 किग्रा (पारंपरिक/परमाणु) |
लंबाई | 9.64 मीटर | 8.56 मीटर |
वजन | 5,256 किग्रा | 4,600 किग्रा |
नेविगेशन सिस्टम | इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS) | एडवांस्ड INS, जीपीएस, रडार-आधारित सिस्टम |
प्रोपल्शन | सॉलिड फ्यूल | हाइब्रिड (लिक्विड और सॉलिड फ्यूल) |
लॉन्च प्लेटफॉर्म | मोबाइल लॉन्चर | मोबाइल लॉन्चर |
सटीकता (CEP) | अपेक्षाकृत कम (लगभग 200-300 मीटर) | उच्च (लगभग 50 मीटर या कम) |
यूजर | पाकिस्तानी सेना | भारतीय सेना और वायुसेना |
डेवलपमेंट | चीन की M-11 मिसाइल पर आधारित | DRDO ने देश में ही बनाई |
कैसे उड़ जाएगी ‘गजनवी’ की धज्जियां?
अगर पाकिस्तान ‘गजनवी’ का इस्तेमाल करता है, तो भारत के पास दो विकल्प होंगे:
एक लाइन में कहें तो, पाकिस्तान की परमाणु और मिसाइल धमकियों का भारत के सामने कोई औकात नहीं है.
Amul Milk Price: मदर डेयरी के बाद मशहूर अमूल डेयरी ने भी दूध के दामों…
Health & Wellness Priority in Job: भारत में नौकरी बदलने में ज्यादातर कर्मचारी हेल्थ और…
Shani ki Sade Sati: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल तक…
@ForeignOfficePkपाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि नई दिल्ली ने बिना कोई सबूत पेश…
Last Updated:April 30, 2025, 19:48 ISTMango Shake Recipe: फर्रुखाबाद में गर्मी बढ़ने के साथ मैंगो…
Glenn Maxwell Ruled Out From IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच सफर में पंजाब किंग्स…