Mahindra & Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शनिवार को एसएमएल इसुजु लिमिटेड (एसएमएल) में 58.96 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी दी. कंपनी इस हिस्सेदारी की खरीद 650 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करेगी. यह सौदा 555 करोड़ रुपये का होगा. इसके अलावा, M&M सेबी अधिग्रहण के नियमों के तहत एक खुली पेशकश भी लाएगी. यानी कि कंपनी की तरफ से एक ओपन ऑफर भी लाया जाएगा.
यह प्रस्तावित अधिग्रहण 3.5 टन से अधिक वजन वाले कमर्शियल सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाने की दिशा में एक कदम है, जहां M&M की बाजार हिस्सेदारी 3 परसेंट है. दूसरी ओर, 3.5 टन से कम वजन वाले LCV सेगमेंट में M&M की बाजार हिस्सेदारी 52 परसेंट है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा है कि इस अधिग्रहण से 3.5 टन से अधिक वजन वाले कमर्शियल सेगमेंट में उनकी हिस्सेदारी दोगुनी होकर 6 परसेंट हो जाएगी, जिसे वित्त वर्ष 31 तक 10-12 परसेंट और वित्त वर्ष 36 तक 20 परसेंट से अधिक करने का प्लान है.
1983 में निगमित, SML Isuzu एक लिस्टेड कंपनी है. यह एक जाना-माना मजबूत ब्रांड है और ट्रक और बस सेगमेंट में इसकी उपस्थिति पूरे देश में है. ILCV बसों के सेगमेंट में इसकी लीडिंग मार्केट पोजीशन है. बस सेगमेंट में, SML की बाजार हिस्सेदारी लगभग 16 परसेंट है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 2,196 करोड़ रुपये रहा और 179 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया गया.
M&M की शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, इस लेन-देन के एक हिस्से के रूप में महिंद्रा एंड महिंद्रा SMLके प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन की 43.96 परसेंट की पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी और अलग से SML की पब्लिक शेयरहोल्डर Isuzu Motors Ltd की 15 परसेंट हिस्सेदारी खरीदेगी. इस तरह से पूरी खरीद 555 करोड़ रुपये में होगी. सेबी अधिग्रहण विनियमों के अनुसार, M&M SML के एलिजिबल पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26 परसेंट तक हिस्सेदारी की खरीद के लिए एक अनिवार्य ओपन ऑफर लाएगी.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों की कीमतें जान रह जाएंगे हैरान, भारत से कई गुना ज्यादा है महंगाई
Last Updated:May 03, 2025, 10:15 ISTCSK VS RCB, IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग…
Last Updated:May 03, 2025, 10:12 ISTAnushka Sharma when Cried Like Child After Losing Best Debut…
मां की मौत से सदमे में अनिल कपूर, चेहरे पर दिखी मायूसी, दादी के अंतिम…
6 मिनट पहलेकॉपी लिंकबोनी कपूर और अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का 90 वर्ष…
ANIअधिकारी के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल राणा अंडमान और निकोबार कमान के 18वें कमांडर-इन-चीफ होंगे। एएनसी…
प्रतिरूप फोटो ANIइससे पहले 2022 में हुए चुनाव में 90 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने मतदान…