Lover wrote on 10 rupee note and threatened his girlfriend that he will kill himself goes viral | दिलजले आशिक ने 10 रुपये के नोट पर लिख दी ऐसी बात, लोगों ने पूछा

इश्क कब, कहां और कैसे अपना रास्ता बना ले, ये कोई नहीं जानता. कभी दीवारों पर लिखे नामों में छुपा होता है, कभी पुराने खतों में दबा हुआ मिलता है और कभी कभी 10 रुपये के मामूली से नोट पर भी अपना ठिकाना बना लेता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नोट तहलका मचाए हुए है, जिस पर लिखी मोहब्बत की बातों ने लोगों को मुस्कुराने, चौंकने और भावुक होने पर मजबूर कर दिया है. न सजे हुए गुलाब, न झिलमिलाते ग्रीटिंग कार्ड, इस बार प्यार का पैगाम आया है सीधे आशिक की जेब से. जी हां, ये मोहब्बत भरी धमकी पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

10 के नोट पर आशिक ने दी माशूका को धमकी!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 10 रुपये का नोट जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन वजह उसकी वैल्यू नहीं बल्कि उस पर लिखी एक बेबस मोहब्बत की दास्तां है. इस मामूली से दिखने वाले नोट ने पूरे इंटरनेट का ध्यान खींचा है क्योंकि इस पर एक दिलजला आशिक अपनी माशूका से आखिरी गुहार लगा रहा है, वो भी फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर.

नोट पर लिखी इबारत है… “जान लौटकर आ जाओ, मैं तुम्हारा फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर 8 बजे इंतजार करूंगा और अगर तुम नहीं आई तो मैं अपनी जान दे दूंगा.” अब ये इश्क है या इमोशनल ब्लैकमेल, सोशल मीडिया वाले तय नहीं कर पा रहे.

https://twitter.com/AnathNagrik/status/1914915930196640031?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow

यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट

यूजर्स हुए हंसते हंसते लौटपोट

इस नोट की तस्वीर फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर पर ऐसे घूम रही है जैसे इश्क को कोई स्थायी पता मिल गया हो, फतेहपुर रेलवे स्टेशन. कई यूजर्स इस लव लेटरनुमा नोट को भारत का सबसे सस्ता सुसाइड नोट कह रहे हैं, तो कुछ इसे देश का पहला मोबाइल-फ्री लव लेटर बता रहे हैं. कमेंट्स में कुछ लोगों ने तो लिखा कि “भाई, कम से कम QR कोड भी जोड़ देते, शायद लड़की Paytm करके तुझे तेरे पैसे तो लौटा देती. बहरहाल सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को कई लोगों ने देख डाला है और इसे पसंद भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

एंथनी अल्बनीज: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में फिर चुने गए

Who is Anthony Albanese: ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर एंथनी अल्बनीज का जादू चला है.…

34 minutes ago

one person died due to a fight between two relatives in mirzapur

Creative Commonपुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल राजीव को अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे…

46 minutes ago