ABVP ने 2015-16 के बाद JNU छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल की है।
वाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (JNSU) चुनाव में लेफ्ट ने 4 में से 3 पदों पर जीत हासिल की है। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद हैं। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने 9 साल बाद वापसी करते हुए संयुक्त सचिव पद जीता है।
JNSU चुनाव आयोग की ओर से सोमवार देर रात जारी नतीजों के अनुसार, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के नीतीश कुमार ने 1,702 वोटों पाकर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। ABVP की शिखा स्वराज को 1430 जबकि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) कैंडिडेट तैयब्बा अहमद को 918 वोट मिले।
डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF) की मनीषा उपाध्यक्ष (1150 वोट) ने 34 वोट से ABVP के निट्टू गौतम को हराया। महासचिव पद पर मुन्तहा फातिमा (1520 वोट) जीतीं। वहीं, ABVP के वैभव मीणा ने 1518 वोटों के साथ संयुक्त सचिव चुने गए। 25 अप्रैल को हुए चुनाव में 7,905 स्टूडेंट्स में से 5,500 ने इलेक्शन में मतदान किया है।
JNSU के चुनाव पहले 8 अप्रैल को होने थे, लेकिन कैंपस में तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाओं के बाद 25 अप्रैल को वोटिंग हुई।
विनर कैंडिडेट के बयान…
लेफ्ट की पार्टियों में फूट, ABVP ने अकेले चुनाव लड़ा JNSU चुनाव में इस बार लेफ्ट अलायंस के बीच में दरार देखने को मिली। AISA और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF) ने एक साथ चुनाव लड़ा। जबकि SFI और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) ने बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (BAPSA) और प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन (PSA) के साथ गठबंधन किया।
ABVP ने अकेले दम पर चुनाव लड़ा और 9 साल बाद JNSU में जगह बनाई। 2015-16 के बाद ABVP ने JNSU के केंद्रीय पैनल में जगह बनाई है। ABVP ने 2000-01 में अध्यक्ष पद जीता था।
दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…
Hindi NewsCareerIndian Oil Corporation Recruits 1770 Apprentice Posts; Age Limit 24 Years, Selection Without Exam9…
Last Updated:May 01, 2025, 13:30 ISTAyurvedic Benefits: बबूल का पेड़ आयुर्वेद में उपयोगी है, इसकी…
Upcoming Smartphone Launches In May 2025: मई का महीना शुरू हो गया है, जो टेक…
केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है। इसको लेकर श्रेय लेने की…
08 बिगन साहनी का दावा है कि उनकी चाट में आलू और अरारोट नहीं डाला…