हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबलों में रन बनाने को तरस रहे रोहित शर्मा का बल्ला अब धमाके कर रहा है. पिछले दो मैच में इस धुरंधर के बल्ले से दो बड़ी पारी देखने को मिली है. चेन्नई के खिलाफ नाबाद 76 रन रन बनाने के बाद हैदराबाद के साथ खेले गए मुकाबले में 70 रन ठोक डाले. रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा ने अब्दुल समद को बल्लेबाजी टिप्स दिए. उन्होंने यहां तक कहा कि तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स के अब्दुल समद के बीच एक दिल को छू लेने वाली बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस वीडियो में उन्होंने समद को कुछ महत्वपूर्ण बल्लेबाजी के गुर सिखाते नजर आ रहे हैं. यह बातचीत रविवार (27 अप्रैल) को मुंबई में होने वाले मैच से पहले की है.
यह पहली बार नहीं है जब किसी युवा खिलाड़ी को रोहित के साथ देखा गया है. इससे पहले मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक मैच के बाद अभिषेक शर्मा को भी रोहित से बात करते हुए देखा गया था. जो वीडियो सामने आया है उसमें रोहित बोल रहे हैं, “इस पैर से या उस पैर से मारो. तुम जानते हो क्यों कह रहा हूं, क्योंकि हर विकेट की अपनी स्पीड होती है.
रोहित ने आगे कहा, “यह हर दिन अलग होती है. आज नमी ज्यादा है, तो पिच में नमी होगी. अगर नमी कम है और हवा ज्यादा है, तो पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी. इस बात का पता तुम्हें मैच शुरू होने तक नहीं लगेगा”
मैच चढ़ा बारिश की भेंट लेकिन प्रभसिमरन ने रचा इतिहास, वो किया जो कोई नहीं कर पाया
समद को यह भी कहा कि हर एक खिलाड़ी का तरीका अलग होता है, उन्होंने कहा, “जो भी क्षमता है, जो भी टैलेंट है, जो भी तकनीक है, कुछ चीजें तकनीक के बिना काम नहीं करतीं. यह मान लो, तुम मेरे जैसे नहीं खेल सकते, मैं तुम्हारे जैसे नहीं खेल सकता. तुम्हारा अपना एक टैलेंट है. अगर मैं तुम्हें कॉपी करने जाऊं या तुम मुझे कॉपी करने जाओ, या अगर मैं उसकी तकनीक या उसकी तकनीक को कॉपी करने जाऊं, तो मिली लाइफ उसी में चली जाएगी.”
Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…
कराची2 मिनट पहलेकॉपी लिंकपहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान ने ISI…
Last Updated:May 01, 2025, 00:42 ISTPAK CEASEFIRE VIOLATION: भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किलोमीटर…
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…