BCCI
श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हसिनी परेरा ने 46 गेंदों में 30 रन बनाए जबकि कविशा दिलहारी ने 26 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। हासिनी के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाली कप्तान चमारी अट्टापटु पारी की शुरुआत में नाकाम रही और 7 रन बनाकर आउट हो गईं। विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी (22) और अचिनी कुलासूर्या (17) ने नौवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी करके टीम के स्कोर को 145 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
बीस साल की श्री चरनी ने अपने पहले मैच में प्रभावित किया और अपने आठ ओवरों में महज 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। काश्वी सुदेश गौतम ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सात ओर में महज 22 रन दिए। स्नेह राणा और डेब्यू कर रही श्री चरणी ने मिलकर पांच विकेट अपने नाम किए।
भारत की ओर से प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना पहले बल्लेबाजी करने उतरी। मंधआना ने बेहतरीन 46 गेंदों में 43 रन बनाए। लेकिन लानावीरा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए हरलीन देओल आई थी जिसने प्रतिका के साथ मिलकर ये मैच भारत को जिता दिया। हरलीन देओल ने 48 तो वहीं, प्रतिका रावल ने 50 रन ठोके।
अन्य न्यूज़
7 मिनट पहलेकॉपी लिंकसोनू निगम ने हाल ही में एक कॉलेज में परफॉर्मेंस दी थी।…
IPL 2025 Shreyas Ayer: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर धीमी ओवर गति बनाए…
Last Updated:May 01, 2025, 10:19 ISTFamous Kulfi In City: कुल्फी खाने के शौकीन हैं तो…
प्रतिरूप फोटो ANI Imageअपनी ही कंपनी में मुख्य कार्यकारी की भूमिका में मस्क की जगह…
Photo:PTI इस साल 5 में से 4 बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई…
IPL Points Table 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 49 मैच खेले जा…