ए.आई. द्वारा तैयार किया गया पोस्टर। (सिख धर्म के लोगों की भावनाओं को देखते हुए इसे बलर कर दिया गया है।)
सोशल मीडिया यूट्यूब पर टी-सीरीज के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर एक फर्जी पोस्टर और टीजर वायरल किया जा रहा है। जिसमें अभिनेता आमिर खान को गुरु नानक देव जी के रूप में दिखाया गया है। इस कृत्य के खिलाफ भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता पंजाब प्रितपाल सिंह बलियावालने
भाजपा नेता प्रितपाल सिंह बलियावालका कहना है कि यह एक सोची समझी साजिश है, जिसका मकसद सिख समुदाय को भड़काना, उनके धर्म का अपमान करना और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना है।
बताया जा रहा है कि फर्जी चैनल ने टी-सीरीज के नाम का गलत इस्तेमाल कर यह आपत्तिजनक कंटेंट फैलाया है। प्रितपाल सिंह ने पंजाब पुलिस, साइबर सेल और साइबर सुरक्षा एजेंसियों से मांग की है कि इस धोखाधड़ी में शामिल लोगों के आईपी और मैक एड्रेस का पता लगाया जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त आपराधिक कार्रवाई की जाए।
यू-ट्यूब पर बनाया गया फेक टीजर।
एसजीपीसी को ऐसी घटनाएं रोकने का प्रयास करना होगा प्रितपाल सिंह ने आमिर खान प्रॉडक्शंस से भी अपील की है कि वे तुरंत सार्वजनिक रूप से इस फर्जीवाड़े की निंदा करें और स्पष्ट करें कि उनका इस टीजर या पोस्टर से कोई संबंध नहीं है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को भी इस मुद्दे पर जागरूक होने और कड़ा एक्शन लेने के लिए आह्वान किया गया है।
टीजर पर लिखा, सिर्फ मनोरंजन के लिए तैयार किया
खास बात है कि इसके टीजर के पोस्टर पर ही मात्र आमिर खान को गुरु नानक देव जी के स्वरूप में दिखाया गया है। स्पष्ट है कि ये टीजर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) का प्रयोग कर तैयार किया गया है। टीजर में कहीं भी गुरु नानक देव जी को नहीं दिखाया गया। लेकिन इस टीजर के शुरू होने से पहले एक डिस्क्लेमर भी लिखा गया है।
जिसमें कहा गया है कि यह वीडियो एक फैन द्वारा बनाया गया कॉन्सेप्ट है, जो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह किसी भी प्रोडक्शन हाउस, अभिनेता या मूवी स्टूडियो से आधिकारिक रूप से जुड़ा हुआ नहीं है और न ही यह कोई आधिकारिक ट्रेलर है।
इस सामग्री का उद्देश्य केवल रचनात्मकता और कल्पना को प्रदर्शित करना है, और यह किसी वास्तविक या आने वाले प्रोजेक्ट का प्रतिनिधित्व करने का दावा नहीं करता। इसमें प्रयुक्त सभी तत्व केवल उदाहरण के तौर पर हैं और किसी को गुमराह करने या झूठी जानकारी प्रदान करने का कोई इरादा नहीं है।
Virat Kohli IPL 2025 Orange Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Sunday (4 May 2025), Daily Zodiac…
04 वे कहती हैं, 'काफी समय तक, मैं यही सोचती रही, 'ओह, मेरी दोस्त अपनी…
नई दिल्ली/श्रीनगर10 मिनट पहलेकॉपी लिंकमुनीर अहमद और मीनल खान की शादी मई 2024 में हुई…
अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) लिमिटेड के शेयर शुक्रवार, 2 मई को बाजार में लाल निशान…
1/7: आप पानी के जरिये घर में मौजूद चाय की पत्ती में मिलावट का पता…