BSNL has taken away the sleep of Jio and Airtel now users will get so many benefits for 336 days

BSNL New Plan: पिछले साल जब प्राइवेट टेलीकॉंम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था. तब से ही कई यूजर्स सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की ओर शिफ्ट हुए हैं. अब बीएसएऩएल अपने यूजर्स के लिए कई नए प्लान्स पेश कर रही है. हाल ही में कंपनी ने 336 दिनों की वैलिडिटी वाला एक नया प्लान पेश किया है. ये प्लान एयरटेल और जियो जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम है.

कम कीमत में लंबी वैधता

BSNL का यह नया प्लान सिर्फ 1499 रुपये में उपलब्ध है और पूरे 336 दिनों तक वैध रहता है. मतलब, एक बार रिचार्ज कर देने के बाद पूरे साल भर तक दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जिन्हें कॉलिंग ज्यादा करनी होती है और इंटरनेट की जरूरत कम होती है.

मिल रहे इतने बेनिफिट्स

इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ सभी नेटवर्क पर दिया जाता है. प्लान में कुल मिलाकर 24GB डेटा मिलता है जो पूरी वैधता में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Airtel का नया प्लान

एयरटेल ने भी हाल ही में नया प्लान उतारा है जिसकी कीमत 4000 रुपये है. इसमें यूजर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5GB डेटा और कुल 100 मिनट तक इनकमिंग और आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं, फ्लाइट में सफर करते वक्त भी 250MB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि यह सुविधा चुनिंदा एयरलाइंस में ही उपलब्ध होगी. अगर भारत में इसके फायदे देखें तो इस प्लान के तहत पूरे एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा और रोजाना 100 मुफ्त SMS मिलते हैं. यानी यूजर को बार-बार रिचार्ज करने या अलग-अलग पैक ढूंढने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है.

Jio का 365 दिनों वाला रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो की बात करें तो यह कंपनी भी यूजर्स को 3599 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. हालांकि इस प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB इंटरनेट डेटा मिलता है. वहीं, इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 100SMS प्रति दिन भी दिए जाते हैं. इस प्लान में यूजर्स को जियो हॉटस्टॉर का भी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.

यह भी पढ़ें:

Jio, Airtel और Vi में कौन दे रहे फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन? यहां जानें किसमें है ज्यादा बेनिफिट्स

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Tariff impact on economy: टैरिफ और कच्चा तेल मिलकर बिगाड़ रहे इन देशों का बजट

दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…

30 minutes ago

What Elon Musk says of report claiming Tesla looking to replace him

Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया…

34 minutes ago

वैभव सूर्यवंशी की लंबाई, उम्र, जाति…, इंटरनेट पर लोग युवा खिलाड़ी से जुड़ी हर बात कर रहे सर्च, यहां जानिए सभी के जवाब

<p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अभी इंटरनेट…

42 minutes ago