हाइलाइट्स
ये किस्सा है अपने जमाने के मशहूर सुपरस्टार का. जिन्होंने अपने ठाठ-बाट से जिंदगी जी और कई हिट फिल्मों में काम किया. एक बार इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फीस और कामकाज को लेकर बातचीत की थी. वहीं उनसे जुड़ा एक और किस्सा बड़ा फेमस है जब दशक के स्टार रहे दो कलाकारों ने उनका घमंड चूर चूर कर दिया था. तो चलिए इस एक्टर के बारे में बताते हैं.
ये कोई और नहीं बल्कि कुलभूषण पंडित हैं. मतलब कि राज कुमार जिन्होंने 60-70 के दशक में खूब काम किया. वह कश्मीरी पंडित परिवार से आते हैं. जो कभी पुलिस इंस्पेक्टर थे और फिर एक्टर बन गए. उन्होंने एंग्लो इंडियन जेनिफर पंडित संग शादी की. जो एक एयरहोस्टेज थीं.
रौबीले राज कुमार
राज कुमार ने मदर इंडिया, हमराज से लेकर हीर रांझा समेत कई हिट फिल्मों में काम किया और उस समय से सुपरस्टार बन गए. एक्टिंग, दमदार पर्सनैलिटी और डायलॉग डिलीवरी की वजह से वह लोगों के चेहते बन गए थे. मगर दूसरी ओर उनके रौब के किस्से भी खूब फेमस थे. राजकुमार के रौबीले व्यवहार की वजह से कई स्टार्स उनके साथ काम करने से कताते थे. कहते हैं कि तिरंगा फिल्म नसीरुद्दीन शाह और रजनीकांत तक ने सिर्फ राज कुमार की वजह से रिजेक्ट कर दी थी.
फिरोज खान ने दे दिया था जवाबवहीं फिरोज खान का भी उनके साथ एक बार पंगा हो गया था. फिरोज खान वो पहले एक्टर थे जो सीधे राज कुमार से भिड़ गए थे. साल 1965 में दोनों ऊंचे लोग में काम कर रहे थे. राज कुमार ने फिरोज खान को देखा और कहा, ‘देखो ये तुम्हारी पहली फिल्म है. मैं भी इस फिल्म का हिस्सा हूं. तुमको ये फिल्म बहुत केयरफुली करनी होगी.’ ये सुनते ही फिरोज खान तमतमा उठे और बोले, ‘मुझे समझाने बुझाने की कोशिश मत करो. आप अपना काम कीजिए मुझे अपना काम करने दीजिए. मुझे पता है मेरा काम कैसे करना है.’
नाना पाटेकर ने दिखाया था रौब
फिर दूसरे एक्टर थे नाना पाटेकर जिन्होंने साल 1993 में उनके साथ तिरंगा फिल्म में काम किया. जब तिरंगा बन रही थी तो लोग कहा करते थे कि दो दमदार और रौबी एक्टर को साइन किया है मेकर्स ने, ऐसे में ये कभी पूरी ही नहीं हो पाएगी. तब नाना पाटेकर ने मेकर्स से सिर्फ एक शर्त रखी थी कि अगर राज कुमार ने उन्हें एक भी शब्द कहा तो वह फिल्म को तभी छोड़ देंगे. वहीं राज कुमार ने मेकर्स से कहा कि आखिर उन्होंने नाना पाटेकर को कास्ट किया है. वह बहुत अड़ियल है. इस तरह नाना पाटेकर ने फिल्म की भी वो भी रौब के साथ. दोनों ही कलाकार एक दूसरे से दूरी बनाए रखते थे.
‘खूबसूरत औरतों को देख…’ फीस पर भी बोले थे राज कुमार
लहरें को दिए इंटरव्यू में एक बार राज कुमार ने अपनी फ्लॉप होती फिल्म और फीस को लेकर बात की थी. तब उन्होंने कहा था, ‘एक बार प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि आपकी फिल्में तो फ्लॉप हो रही हैं और तुम तभी भी 1 लाख रुपये फीस बढ़ा दे रहे हो. तो मैंने तो साफ कहा कि फिल्में मेरी वजह से फ्लॉप नहीं हुईं. मैं तो अपना काम कर रहा हूं अच्छे से.’ इसी इंटरव्यू में राज कुमार से पूछा गया कि वह फिल्मों के अलावा किस बारे में सोचते हैं. तब उन्होंने कहा, ‘खूबसूरत औरतों के बारे में सोचा करते थे. अब सिर्फ देखते हैं. मुस्कुराते हैं.’
Last Updated:May 02, 2025, 02:34 ISTIndia Pakistan US News: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ…
India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…