Categories: मनोरंजन

सुकेश चंद्रशेखर पर बनेगी डॉक्युमेंट्री, मेकर्स ने जैकलीन फर्नांडिस से साधा संपर्क, खोलेंगी महाठग का राज?

Last Updated:

खबर है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर एक बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म डॉक्युमेंट्री बनाने की योजना बना रहा है. इसमें 200 करोड़ रुपये का जबरन वसूली का केस भी शामिल है, जिसमें मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम आया था….और पढ़ें

डॉक्युमेंट्री का कॉन्टेंट जैकलीन के खुलासे पर निर्भर करेगा. (फोटो साभार: Instagram@jacquelienefernandez)

हाइलाइट्स

  • सुकेश चंद्रशेखर पर बनेगी डॉक्युमेंट्री.
  • जैकलीन फर्नांडिस से संपर्क किया गया.
  • डॉक्युमेंट्री का नेरेशन जैकलीन पर निर्भर.

नई दिल्ली: जैकलीन फर्नांडिस का नाम जब महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ उछला था, तो उनकी इमेज को गहरा नुकसान पहुंचा था. वे सुकेश के साथ अपने कथित अफेयर की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं. अब खबर आ रही है कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म महाठग सुकेश चंद्रशेखर की जिंदगी पर डॉक्युमेंट्री सीरीज बनाने जा रहा है, जिसमें 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का मामला भी शामिल है.

जैकलीन फर्नांडिस ने अधिकारियों की पूछताछ के दौरान सुकेश चंद्रशेखर से रिश्ते होने से इनकार किया था. हालांकि, एक्ट्रेस के इनकार करने के बावजूद सुकेश ने एक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते को कुबूल किया और उन महंगे तोहफों के बारे में बताया जो उसने एक्ट्रेस को कभी दिए थे. सुकेश फिलहाल जेल में बंद है. अब एक ओटीटी प्लेटफॉर्म उन पर डॉक्युमेंट्री बनाने की योजना बना रहा है. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें लॉटरी स्कैम से लेकर लग्जरी गिफ्ट के रैकेट का भी पर्दाफाश किया जाएगा, जिसने देशभर का ध्यान खींचा था.

जैकलीन फर्नांडिस पर निर्भर करेगा नेरेशन
रिपोर्ट में सोर्स ने जैकलीन का जिक्र करते हुए कहा, ‘वह एकमात्र स्टार हैं, जो बता सकती हैं कि असल में क्या हुआ था. उनकी ईमानदारी कहानी को बना या बिगाड़ सकती है.’ डॉक्युमेंट्री के सिलसिले में ओटीटी प्लेटफॉर्म के अधिकारियों ने जैकलीन फर्नांडिस से संपर्क किया. फिलहाल, एक्ट्रेस अपने निर्णय के बारे में विचार कर रही हैं.

मंजूरी पाने की कोशिश में लीगल टीम
सूत्र ने बताया कि वे काफी सचेत हैं कि डॉक्युमेंट्री का नेरेशन कैसा होगा. वे ऐसी कहानी कहना चाहते हैं, जिसका एक हिस्सा साइकोलॉजिकल थ्रिलर हो और दूसरा सामाजिक मामले की जांच की तरह दिखे. डॉक्युमेंट्री पर काम अगले साल के मध्य में शुरू करने की योजना है. लीगल टीम इसकी मंजूरी पाने की कोशिश में लगी है. चूंकि सुकेश चंद्रशेखर पर केस चल रहा है, इसलिए बहुत जरूरी है कि कानून से जुड़े तथ्यों को सही-सही दिखाया जाए.

homeentertainment

सुकेश पर बनेगी डॉक्युमेंट्री? मेकर्स ने जैकलीन फर्नांडिस से साधा संपर्क

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Skype will shut down May 5 know why Microsoft took such big decision and what will happen paid users

अगर आप भी Skype के पुराने यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए एक बड़ा…

19 minutes ago

आर माधवन ने स्कूल इतिहास में असमान प्रतिनिधित्व पर उठाए सवाल.

Last Updated:May 02, 2025, 08:19 ISTआर माधवन ने पाठ्यक्रम में मुगलों के इतिहास से जुड़े…

44 minutes ago

spectators abused and then shouted anti-Pakistan slogans in match Pakistan cricketer Khushdil Shah hit them

Pakistan cricketer Khushdil Shah: माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच का…

48 minutes ago