Bhuvneshwar became the second highest wicket taker of IPL dainik bhaskar moments-records | भुवनेश्वर IPL के सेकेंड हाईएस्ट विकेट टेकर बने: क्रुणाल का कैच पोरेल से छूटा, करुण के डायरेक्ट हिट से पाटीदार रनआउट; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

दिल्ली3 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। रविवार को बेंगलुरु ने क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली के फिफ्टी की बदौलत 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

भुवनेश्वर कुमार IPL के सेकेंड हाईएस्ट विकेट टेकर बने। क्रुणाल पंड्या का कैच अभिषेक पोरेल से छूट गया। करुण नायर के डायरेक्ट हिट से कप्तान रजत पाटीदार को पवेलियन लौटना पड़ा।इसके अलावा मैच में कई रोचक लम्हे देखने को मिले।

पढ़िए RCB Vs DC मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकार्ड्स…

1. भुवनेश्वर को 1 ओवर में 2 विकेट

विकेट लेने के बाद साथी प्लेयर्स के साथ भुवनेश्वर कुमार (सबसे बाएं)।

भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल को कैच कराया। फिर पांचवीं गेंद स्लोअर फेंकी और आशुतोष शर्मा को बोल्ड भी कर दिया। इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष खाता भी नहीं खोल सके।

भुवनेश्वर ने इन-फॉर्म बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को 2 रन पर बोल्ड कर दिया।

2. स्टब्स ने रिवर्स स्कूप पर सिक्स लगाया

19वें ओवर में यश दयाल की गेंद पर स्टब्स ने शानदार रिवर्स स्कूप मारा और गेंद सीधा छक्के के लिए चली गई। दयाल ने मिडिल और लेग स्टंप पर लो फुल टॉस बॉल फेंकी। स्टब्स तैयार थे और रिवर्स बैट से गेंद को ऑफ साइड पर फाइन लेग के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।

स्टब्स ने 18 बॉल पर 34 रन की पारी खेली।

3. कोहली से चौका छूटा

19वें ओवर की चौथी बॉल पर विराट कोहली से फील्डिंग छूटने की वजह से बॉल बाउंड्री के बाहर चली गई। यश दयाल की बॉल पर ट्रिस्टन स्टब्स ने कवर की तरफ ड्राइव किया और दौड़ पड़े, लेकिन नॉन स्ट्राइकर विपराज निगम ने उन्हें वापस भेज दिया। कप्तान रजत पाटीदार ने बॉलर एंड पर थ्रो मारा लेकिन चूक गए। गेंद मैदान के दूसरे किनारे पर कोहली के पास गई और वो भी गलती कर बैठे, गेंद उनके हाथों से निकलकर बाउंड्री पार चार रन के लिए चली गई।

कोहली की मिसफील्डिंग से दिल्ली को चौका मिला।

4. करुण के डायरेक्ट हिट से पाटीदार आउट

रजत पाटीदार नॉन स्ट्राइक एंड पर आउट हुए।

करुण नायर विकेट लेने के बाद कप्तान अक्षर पटेल के साथ सेलिब्रेट करते हुए।

चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार रनआउट हो गए। मुकेश कुमार ने फुल लेंथ गेंद डाली, जिसे कोहली ने मिड-विकेट की ओर फ्लिक किया। रजत पाटीदार रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन कोहली ने उन्हें वापस भेज दिया। करुण नायर ने गेंद को जल्दी उठाकर शानदार थ्रो किया और पाटीदार रन आउट हो गए। रजत 6 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए।

रजत पाटीदार 6 रन बनाकर रनआउट हुए।

5. पोरेल से क्रुणाल का कैच छूटा

16वें ओवर की आखिरी बॉल पर अभिषेक पोरेल से सेट बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या का कैच छूट गया। मिचेल स्टार्क की गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने पुल शॉट खेला। बॉल टॉप-एज होकर डीप मिडविकेट गई। यहां अभिषेक पोरेल ने दौड़कर डाइव लगाई लेकिन कैच छूट गया।

पोरेल से जब कैच छूटा तब क्रुणाल 54 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स

  • IPL में किसी एक टीम के खिलाफ (कम से कम 500 रन बनाते हुए) बेस्ट बल्लेबाजी औसत के मामले में केएल राहुल पहले नंबर पर है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 74.23 की शानदार औसत से 965 रन बनाए हैं। इसके बाद फिर से राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 71.09 की औसत से 782 रन बनाए हैं। रिकॉर्ड्स में तीसरे स्थान पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 61.55 की औसत से 554 रन बनाए हैं।
  • विराट कोहली ने दिल्ली के खिलाफ IPL में 11वां 50+ स्कोर बनाया। यह टूर्नामेंट में किसी टीम के खिलाफ दूसरा सबसे ज्यादा 50+ स्कोर है। डेविड वॉर्नर इस रिकॉर्ड की लिस्ट में पहले पायदान पर है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 13, 50+ स्कोर बनाए हैं।

भुवनेश्वर IPL के सेकेंड हाईएस्ट विकेट टेकर बने

RCB के भुवनेश्वर कुमार IPL में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। उनके नाम अब 193 विकेट हो गए हैं। पहले नंबर पर युजवेंद्र चहल है, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 214 विकेट लिए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Skype will shut down May 5 know why Microsoft took such big decision and what will happen paid users

अगर आप भी Skype के पुराने यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए एक बड़ा…

24 minutes ago

आर माधवन ने स्कूल इतिहास में असमान प्रतिनिधित्व पर उठाए सवाल.

Last Updated:May 02, 2025, 08:19 ISTआर माधवन ने पाठ्यक्रम में मुगलों के इतिहास से जुड़े…

48 minutes ago

spectators abused and then shouted anti-Pakistan slogans in match Pakistan cricketer Khushdil Shah hit them

Pakistan cricketer Khushdil Shah: माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच का…

52 minutes ago