इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी एथर एनर्जी का IPO आज यानी 28 अप्रैल से ओपन होगा। निवेशक इसके लिए 30 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹304-₹321 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 8.18 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹8,750 करोड़ जुटाना चाहती है।
रिटेल इन्वेस्टर्स मिनिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? इस IPO के लिए रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 46 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹321 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको ₹14,766 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स IPO के मैक्सिमम 13 लॉट यानी 598 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। जिसके लिए इनवेस्टर्स को मैक्सिमम ₹1,91,958 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
एंकर निवेशकों से जुटाए 1,340 रुपए एथर एनर्जी ने IPO के लिए एंकर निवेशकों से ₹1,340 करोड़ जुटाए हैं। शेयरों को ₹321 प्रति शेयर के हिसाब से आवंटित किया गया। कुल 4.18 करोड़ इक्विटी शेयर 36 एंकर निवेशकों को आवंटित किए गए। इनमें SBI, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), इन्वेस्को, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, ICICI प्रूडेंशियल, मॉर्गन स्टैनली और सोसाइटी जेनेराल जैसे नाम शामिल हैं।
इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व इश्यू का करीब 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा करीब 10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और लगभग 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
IPO से जुटाए फंड का कहां इस्तेमाल एथर एनर्जी IPO की आय का उपयोग महाराष्ट्र के पश्चिमी राज्य में अपनी नई फैक्ट्री की फंडिंग के लिए, रिसर्च और डेवलपमेंट, लोन चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
भारत में टॉप-4 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर्स में से एक है एथर अप्रैल 2024 तक एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस और बजाज ऑटो के साथ भारत में टॉप-4 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर्स में से एक थी। एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी।
यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सेलिंग और सर्विसिंग के बिजनेस से जुड़ी है। कंपनी का खुद का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी है।
Hindi NewsCareerUPSC Has Announced Recruitment For 111 Posts Including Engineer; Last Date For Application Is…
CSK vs PBKS IPL 2025: बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में चेन्नई…
Last Updated:May 01, 2025, 07:31 ISTPakistan NSA Muhammad Asim Malik: पाकिस्तान ने आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट…
Photo:PTI शुक्रवार को खुलेंगे भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज Share Market Holiday: भारतीय शेयर…
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023…
जो युवा इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद देश की सेवा करते हुए अंतरिक्ष की दुनिया…