Anil Kumble big prediction these four team qualify for IPL 2025 playoffs Gujarat Titans Delhi Capitals MI RCB or PBKS

Anil Kumble IPL 2025 Prediction: आईपीएल 2025 में ज्यादातर टीमों के 9 मैच हो चुके हैं. अब हर एक टीम को करीब पांच से छह मैच खेलने बचे हैं. आईपीएल का ये सीजन प्लेऑफ की तरफ बढ़ता जा रहा है और धीरे-धीरे प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें भी नजर आने लगी हैं. प्लेऑफ की इन टीमों के नाम फाइनल होने से पहले ही पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुंबले ने एक भविष्यवाणी की है. इस भविष्यवाणी में अनिल कुंबले ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो प्लेऑफ में जा सकती हैं.

कौन सी टीमें करेंगी प्लेऑफ में क्वालीफाई?

अनिल कुंबले के मुताबिक जो पहली टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकती है, वो है गुजरात टाइटंस. GT इस वक्त पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. गुजरात की टीम 8 में से 6 मैच जीती है, इस टीम को केवल दो मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है. प्लेऑफ की दूसरी टीम दिल्ली कैपिटल्स है, ये टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. DC भी 8 में से 6 मुकाबले जीती है और केवल दो मैच ही हारी है.

मुंबई इंडियंस बना पाएगी प्लेऑफ में जगह?

अनिल कुंबले के मुताबिक, मुंबई इंडियंस इस आईपीएल सीजन में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम बनेगी, जबकि इस समय मुंबई पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर खड़ी है. MI के इस IPL सीजन की काफी खराब शुरुआत हुई थी, लेकिन चार लगातार जीत से मुंबई की टीम प्लेऑफ की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है. MI अब तक 9 मैच खेल चुकी है, जिनमें 5 मैचों में हार्दिक पांड्या की टीम को जीत मिली है, जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम कौन-सी?

अनिल कुंबले के मुताबिक, प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम पंजाब किंग्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हो सकती है. RCB इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. बेंगलुरु इस वक्त 9 में से 6 मैच जीत चुकी है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब 9 में से 5 मुकाबले जीती है और तीन हारी है, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है.

यह भी पढ़ें

MP के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का प्लेयर ड्राफ्ट कल; महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया होंगी मौजूद

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

गर्मी में ताजगी चाहिए?, पी लीजिए ये रॉयल लस्सी, स्वाद में नवाबी और ठंडक बेमिसाल

05 शहतूत मलाई लस्सी बनाने के लिए 500 ग्राम ताजा शहतूत, 2-3 बड़े चम्मच पिसी…

24 minutes ago

punjab kings beat chennai super kings by 4 wickets chepauk shreyas iyer yuzvendra chahal csk vs pbks full highlights

CSK vs PBKS Full Highlights: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई…

51 minutes ago

Nose Ring Design: शादी के सीजन में ट्राई करें ये नोज रिंग, देखें तस्वीरें

1/10: Nose Ring Design 1: अगर आप नोज रिंग पहनना चाहते हैं और कुछ ट्रेडिशनल…

56 minutes ago