Anant Ambani appointed whole time director of Reliance Industries for five years from 1st May

Reliance Industries Limited: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड  (RIL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अनंत अंबानी को कंपनी का पूर्ण-कालिक निदेशक नियुक्त किया है. रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी ने कहा कि बोर्ड ने ह्यूमन रिर्सोसेज, नॉमिनेशन और रिमेन्युरेशन कमेटी की सिफारिश पर 1 मई, 2025 से पांच साल के लिए मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की नियुक्ति को अप्रूवल दे दिया है, जो अब शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.  

रिलायंस ग्रुप की कई कंपनियों से जुड़े अनंत

अनंत फिलहाल कंपनी के नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. अब वह रिलायंस के कार्यकारी नेतृत्व का हिस्सा बनेंगे. अनंत रिलायंस ग्रुप की कई कंपनियों के बोर्ड से जुड़े हुए हैं. इनमें मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी शामिल हैं. सितंबर 2022 से वह  रिलायंस फाउंडेशन के भी बोर्ड मेंबर हैं. 

ईशा और आकाश संभाल रहे ये जिम्मेदारी

बोर्ड ने अगस्त 2023 में अनंत के साथ-साथ ईशा और आकाश अंबानी को कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी थी और शेयरधारकों ने अक्टूबर 2023 में इनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी.

जहां आकाश अंबानी 2022 से रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन हैं, वहीं, ईशा अंबानी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड कामकाज संभाल रही हैं. अपने दोनों भाई-बहनों में से आकाश ही पहले हैं, जिन्हें रिलायंस इंडस्ट्री में कार्यकारी निदेशक की भूमिका मिली है. अनंत ने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से  ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है. 

पशु कल्याण में भी सक्रिय अनंत

अनंत को जानवरों से भी प्रेम है. वह पशु कल्याण के काम में सक्रिय रूप से शामिल हैं. वह दुनिया में सबसे बड़े पशुओं के पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा के फाउंडर भी हैं. यह गुजरात के जामनगर में हैं. यह 2,000 से अधिक प्रजातियों के 1.5 लाख से अधिक बचाए गए जानवरों का घर है, जहां ये सुकून से रहते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

नवरत्न कंपनी रेलटेल को मिला 90.08 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आ सकता है उछाल

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

5 days ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

5 days ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

5 days ago