Adnan Sami Latest Post: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरी देश अभी तक सदमे में हैं. इस खबर को सुनकर बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी को भी गहरा झटका लगा था. इसी बीच वो पाकिस्तानी राजनेता और पूर्व मंत्री फवाद अहमद हुसैन चौधरी पर निशाना साधते हुए नजर आए औऱ उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई. जानिए पूरा मामला क्या है…
अदनान सामी पर क्या बोले थे फवाद अहमद?
दरअसल हाल ही में एक्स पर एक भारतीय पत्रकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहने के केंद्र के फैसले के बारे में लिखा था. इसी पर फवाद अहमद ने कटाक्ष किया था और कहा था कि, “अदनान सामी के बारे में क्या?” साथ ही उन्होंने अदनान सामी के वजन घटाने पर भी तंज कसा और कहा, “हमारे अपने लाहौरी अदनान सामी ऐसे लग रहे हैं जैसे गुब्बारे से हवा निकल चुकी हूं…जल्दी ठीक हो जाओ.”
https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/1916025800752500855?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
फवाद अहमद को अदनान सामी ने लगाई लताड़
वहीं अब अदनान सामी ने भी फवाद अहमद पर पलटवार किया है. सिंगर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की और उसमें लिखा कि, ‘तुम सही से समझ नहीं पाए, तुम बेवकूफ हो, मेरी जड़ें पेशावर से हैं लाहौर से नहीं. ये सोचना कि तुम (गलत) सूचना मंत्री थे और तुम्हें किसी भी सूचना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मेरी तो हवा निकल गई- तुम अभी भी गुब्बारा है, और तुम विज्ञान मंत्री थे? क्या वो बकवास का विज्ञान था?? अब मुझे पता चला कि तुम्हारे नाम में ‘CH’ का क्या मतलब है.’
सिंगर ने किया था भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन
बता दें कि अदनान सामी का जन्म ब्रिटेन में हुआ. सिंगर के पिता पाकिस्तान से थे और उनकी मां जम्मू से थीं. लेकिन साल 2001 से अदनान भारत में ही रह रहे हैं. पहले उनके पास विजिटर वीजा था. फिर साल 2015 में उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया और सरकार ने अनुरोध को मंजूरी दे दी. अब साल 2016 से अदनान सामी एक भारतीय नागरिक हैं.
ये भी पढ़ें –
व्हाइट सूट…आंखों पर चश्मा पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं करीना कपूर, सादगी से लूटी महफिल
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…
UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद…
Hindi NewsNationalMay Calendar 2025 With Holidays; Chardham Yatra IPL Final | Buddha Purnimaनई दिल्ली16 मिनट…
Last Updated:April 30, 2025, 23:54 ISTRice water benefits for skin: चावल हर दिन खाती होंगी.…