Food Prices in Pakistan: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई अपने चरम पर है. खाने-पीने की चीजों की कीमतों में आग लगी हुई है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है .आटा-चावल से लेकर टमाटर-प्याज तक के दाम आसमान छू रहे हैं. चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. जहां भारत में 5 किलो आटे का पैकेट अमूमन 250 रुपये में मिल जाता है. वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत 608 पाकिस्तानी रुपये है.
Sunridge Pakistan की वेबसाइट के मुताबिक, यहां 1 किलो चना दाल की कीमत 380 रुपये है. जबकि 1 लीटर कूकिंग ऑयल के पैकेट की कीमत तो 500 रुपये से भी अधिक है. यहां एक किलो बेसन की कीमत 195 रुपये, तो वहीं एक किलो चीनी की कीमत 175 रुपये है. पाकिस्तान में दूध की कीमत 140-150 रुपये प्रति लीटर के आसपास है. पाकिस्तान में छह अंडे के पैकेट की कीमत करीब 145 रुपये के आसपास बैठती है. वहीं, अंडे के एक कैरेट (ट्रे) जिसमें 30 अंडे होते हैं उसकी कीमत 850-920 रुपये है.
वहीं अगर फलों की बात करें, तो जहां भारत में सेब की कीमत 250 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं, पाकिस्तान में सेब प्रति किलोग्राम के हिसाब से 500 रुपये से भी अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है. जहां दिल्ली में इस वक्त टमाटर की कीमत 30-40 रुपये के आसपास है. वहीं पाकिस्तान में एक किलो टमाटर के लिए आपको अमूमन 80 रुपये चुकाने होंगे.
बता दें कि पाकिस्तान में हाल के सालों में महंगाई दर 25-30 परसेंट के बीच रही है. 125 अरब डॉलर से ज्यादा कर्ज के बोझ तले दबे पाकिस्तान को हर साल बड़ी मात्रा में ब्याज का भुगतान करना पड़ता है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी पिछले हफ्ते गिरकर 15.436 बिलियन डॉलर पर आ गया है. आलम यह है कि अब पाकिस्तान के लिए आयात करना मुश्किल हो रहा है. IMF के राहत पैकेज के भरोसे देश चल रहा है. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की 39.4 परसेंट आबादी गरीबी रेखा के नीचे है.
ये भी पढ़ें:
Last Updated:May 02, 2025, 07:01 ISTSeema Haider News: सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से अवैध…
Weather Forecast: उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बाद अब लोगों को…
Mukesh Ambani On Entertainment Revolution: रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना है कि भारत…
Vaibhav Suryavanshi Out On Duck: आईपीएल 2025 में सबसे अधिक किसी बल्लेबाज से अब उम्मीदें…
Image Source : PTI दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह भारी बारिश। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को सुबह-सुबह भारी…
22 मिनट पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 51वां मुकाबला आज गुजरात…