US Vice President JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हाल ही में अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ भारत की चार दिवसीय यात्रा की. यह यात्रा न केवल राजनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण रही, बल्कि एक सांस्कृतिक जुड़ाव का भी प्रतीक बनी. 23 अप्रैल को जयपुर से आगरा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेंस परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया.
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “माननीय अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का भारत के पवित्र हृदय स्थल उत्तर प्रदेश में हार्दिक स्वागत है.” वेंस परिवार ने अपनी यात्रा की शुरुआत ताजमहल से की, जो प्रेम और सुंदरता का प्रतीक है.
https://twitter.com/VP/status/1915114080248975593?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
ताजमहल में वेंस परिवार का अनुभव
ताजमहल का दौरा वेंस परिवार के लिए बेहतरीन अनुभव साबित हुआ. उन्होंने लगभग एक घंटे तक इस अद्भुत धरोहर को निहारा और टूरिस्ट डायरी में अपने विचार लिखे. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हवाई अड्डे से ताजमहल तक के 12 किलोमीटर के रास्ते को जीरो ट्रांसपोर्ट एरिया घोषित कर दिया गया था और अमेरिकी सुरक्षा कर्मी एक दिन पहले से ही इलाके की निगरानी कर रहे थे. उनके साथ उनके बेटे इवान, विवेक और बेटी मीराबेल भी मौजूद थे. ताजमहल की भव्यता और सौंदर्य ने वेंस परिवार को मंत्रमुग्ध कर दिया.
जेडी वेंस और एलन मस्क की दिलचस्प बातचीत
ताजमहल यात्रा के बाद जेडी वेंस ने अपने एक्स हैंडल से कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि आज मैंने उषा और बच्चों के साथ ताजमहल का दौरा किया. यह एक खूबसूरत ऐतिहासिक स्थल है और मैं वहां मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं! इस पोस्ट पर टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी और लिखा, “दुनिया के सबसे खूबसूरत अजूबों में से एक.” एलन मस्क की इस टिप्पणी ने वेंस के पोस्ट को और भी खास बना दिया.
भारत में वेंस परिवार की अन्य गतिविधियां
ताजमहल के बाद वेंस परिवार ने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का भी दौरा किया. वहां भी उन्होंने परिवार के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की. उनकी इस यात्रा ने भारत-अमेरिका के सांस्कृतिक और पारिवारिक संबंधों को और गहरा किया है. वेंस की यह यात्रा दर्शाती है कि कैसे राजनीतिक व्यक्ति भी व्यक्तिगत स्तर पर अन्य देशों की सांस्कृतिक संपदा से जुड़ सकते हैं.
Last Updated:May 01, 2025, 08:24 ISTHow to Remove Spectacle Marks: रोजाना चश्मा लगाने से बहुत…
Image Source : PTI/AP भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री के बीच बातचीत। पहलगाम आतंकी…
Last Updated:May 01, 2025, 08:17 ISTRajasthan Tourism: रॉयल सुविधाओं, खूबसूरत लोकेशन और शाही आतिथ्य का…
27 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारीकॉपी लिंकअजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर रेड-2 आज सिनेमाघरों में…
Hindi NewsCareerUPSC Has Announced Recruitment For 111 Posts Including Engineer; Last Date For Application Is…
Who is Palwasha Mohammad Zai Khan: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच…